जयपुर. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण में मरीज भी परेशान हो रहे हैं. शहर में ऑक्सीजन अस्पतालों में बेड, दवाइयों आदि को लेकर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संक्रमित मरीज को सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड आसानी से उपलब्ध हो सकें इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिससे अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से covidinfo.rajasthan.gov.in के पोर्टल पर जयपुर के 86 सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. यह सभी अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस पोर्टल पर अस्पताल के नाम के सामने अस्पताल में उपलब्ध कुल बेड, जनरल बेड, भर्ती मरीज, खाली बेड की संख्या, बेड विथआउट वेंटिलेटर, आईसीयू बेड विथ वेंटिलेटर, आईसीयू बेड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. अस्पताल के सामने संबंधित आरएएस नोडल अधिकारी और असिस्टेंट नोडल अधिकारी के नाम और नंबर भी दिए गए हैं ताकि संक्रमित मरीज आसानी से नोडल अधिकारी से संपर्क कर बेड ले सके.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए यह पोर्टल फायदेमंद साबित हो रहा है और लोग बेड प्राप्त करने के लिए पोर्टल से जानकारी भी ले रहे हैं. अस्पताल से संबंधित पूरी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है और हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं जिस पर मरीज संपर्क कर सकता है. सभी हॉस्पिटल को दिन में तीन बार बेड की स्थिति को पोर्टल पर अपडेट भी करना होता है.
पढे़ं- शेखावत ने 'नारियल चढ़ाने' के बयान पर दी सफाई, वैभव गहलोत ने साधा निशाना
शर्मा के अनुसार सभी अस्पतालों को सुबह 9 बजे, दोपहर 2 बजे और शाम 8 बजे इस पोर्टल पर अपनी बेड की उपलब्धता को अपडेट करना होता है, ताकि संक्रमित मरीजों को सटीक जानकारी मिल सके. शर्मा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से चिकित्सा विभाग के लिए ये पोर्टल बनाया गया है इसमें आसानी से पता चल जाता है कि कौन से हॉस्पिटल में बेड खाली है मरीज वहां बेड की जानकारी प्राप्त कर अपना इलाज करा सकता है.