ETV Bharat / city

गांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey...वजह जान लीजिए - rajasthan government partnership

राजस्थान के गांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से सर्वे करवाया जाएगा. यह कार्य भारतीय सर्वेक्षण विभाग और राजस्थान सरकार की सहभागिता से होगा.

ड्रोन से होगा सर्वे  भारतीय सर्वेक्षण विभाग  राजस्थान सरकार की सहभागिता  ईटीवी भारत की खबर  jaipur news  villages of rajasthan  survey will be done for the village  drone will be surveyed  survey department of india  rajasthan government partnership  etv bharat news
ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 46 हजार 543 गांवों में रहने वाली आबादी का ड्रोन (Drone) के माध्यम से सर्वे कर मानचित्र (Map) तैयार किया जाएगा. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग और राजस्थान सरकार की सहभागिता से प्रदेश के सभी गांव की आबादी क्षेत्र का ड्रोन तकनीक के माध्यम से सर्वे किए जाने की जानकारी दी.

पायलट ने कहा कि अगले दो साल, साल 2021-22 और 2022-23 में होने वाले सर्वे में गांव के समस्त मकान मालिकों के स्वामित्व रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे. सर्वे के माध्यम से गांव की आबादी क्षेत्र में संपत्ति और परिसंपत्ति रिकॉर्ड को लिया जा सकेगा. संपत्तियों की वैध रिपोर्ट तैयार होगी तथा संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे. इससे आबादी क्षेत्र में संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आएगी और ग्राम पंचायत विकास योजना बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी.

ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey

यह भी पढ़ेंः Exclusive: बच्चों के पास ना वोट है, ना नोट है...आयोग आगे आकर काम करे : मनन चतुर्वेदी

इस सर्वे में व्यक्तिगत संपत्तियों का सर्वे और रिकॉर्ड तैयार करने के साथ ही सामुदायिक परिसंपत्तियों ग्रामीण सड़कें, तालाब, नह,. खुली जगहें जैसे पार्क, स्कूल आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र आदि का सर्वे कर मैप तैयार किए जाएंगे. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey department of india) तथा राज्य सरकार के बीच MOU किया जाएगा.

पायलट ने बताया कि प्रदेश में ग्राम सभाओं के माध्यम से इस योजना तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही योजना के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए ग्रामीणों को संवेदनशील बनाया जाएगा. पायलट ने कहा कि इस योजना से तैयार होने वाले रिकॉर्ड और मानचित्र ग्राम पंचायत, तहसील, जिला और राज्य स्तर पर उपलब्ध होंगे. इसके लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर (Software) के माध्यम से Online भी उपलब्ध रहेंगे, जो नियमित रूप से अपडेट होते रहेंगे.

जयपुर. प्रदेश में 46 हजार 543 गांवों में रहने वाली आबादी का ड्रोन (Drone) के माध्यम से सर्वे कर मानचित्र (Map) तैयार किया जाएगा. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग और राजस्थान सरकार की सहभागिता से प्रदेश के सभी गांव की आबादी क्षेत्र का ड्रोन तकनीक के माध्यम से सर्वे किए जाने की जानकारी दी.

पायलट ने कहा कि अगले दो साल, साल 2021-22 और 2022-23 में होने वाले सर्वे में गांव के समस्त मकान मालिकों के स्वामित्व रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे. सर्वे के माध्यम से गांव की आबादी क्षेत्र में संपत्ति और परिसंपत्ति रिकॉर्ड को लिया जा सकेगा. संपत्तियों की वैध रिपोर्ट तैयार होगी तथा संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे. इससे आबादी क्षेत्र में संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आएगी और ग्राम पंचायत विकास योजना बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी.

ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey

यह भी पढ़ेंः Exclusive: बच्चों के पास ना वोट है, ना नोट है...आयोग आगे आकर काम करे : मनन चतुर्वेदी

इस सर्वे में व्यक्तिगत संपत्तियों का सर्वे और रिकॉर्ड तैयार करने के साथ ही सामुदायिक परिसंपत्तियों ग्रामीण सड़कें, तालाब, नह,. खुली जगहें जैसे पार्क, स्कूल आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र आदि का सर्वे कर मैप तैयार किए जाएंगे. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey department of india) तथा राज्य सरकार के बीच MOU किया जाएगा.

पायलट ने बताया कि प्रदेश में ग्राम सभाओं के माध्यम से इस योजना तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही योजना के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए ग्रामीणों को संवेदनशील बनाया जाएगा. पायलट ने कहा कि इस योजना से तैयार होने वाले रिकॉर्ड और मानचित्र ग्राम पंचायत, तहसील, जिला और राज्य स्तर पर उपलब्ध होंगे. इसके लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर (Software) के माध्यम से Online भी उपलब्ध रहेंगे, जो नियमित रूप से अपडेट होते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.