जयपुर. कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में शुक्रवार को राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट इलाके में जुमे की नमाज के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में हो रही कार्रवाई को लेकर सामाजिक इंसाफ की मांग की गयी.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने हाथों में इंसाफ के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर पहुंचे. यहां पर इन तमाम लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और कुछ ही वक्त बाद यहां से अपने-अपने घर की तरफ रवाना हो गए. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया अजमेरी गेट के सचिव मुश्ताक अहमद ने बताया कि शुक्रवार के दिन पूरे प्रदेश और देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट, सांगानेर, आमेर, ईदगाह में यह प्रदर्शन किया गया है और हम यहां से सामाजिक इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने से पहले बसपा विधायकों पर बोलें गहलोत: राजेंद्र राठौड़
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते यहां पर जो एडवाइजरी सरकार की तरफ से जारी की गई है, उसका ख्याल रखते हुए ये प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य इमरान ने बताया कि आज जिस तरह से एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है, वह सही नहीं है. आज मुस्लिम समाज को कहीं पर भी, किसी भी तरह के मामला में बक्शा नहीं जा रहा है. उनकी कोई गलती नहीं होती, फिर भी युवाओं को उनके घरों से उठाया जा रहा है. जो लोग आज पढ़ाई करने के लिए दिल्ली गए हैं, उनको बिना वजह ही सताया जा रहा है. जो कि सही नहीं है. इसलिए हम यहां पर इंसाफ की मांग सरकार से कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले समुदाय विशेष के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है और विरोध करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है.