जयपुर. प्रदेश में किसान कर्ज माफी और REET Exam 2021 में अनियमितता के मामले में सियासत जारी है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो अलग-अलग पत्र (Poonia Letter To CM Gehlot) लिखे. एक पत्र के जरिए गहलोत से किसानों की कर्ज माफी के अधूरे वादे को पूरा कर बेहाल किसानों को राहत देने की मांग की गई तो दूसरे पत्र में REET Exam 2021 अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग दोहराई.
उन्होंने किसानों के कर्ज माफी (Poonia demand for farmer loan waiver) को लेकर भेजे पत्र में लिखा कि राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा वादा कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में किया था. ऐसे में यह जरूरी है कि इस वादे को पूरा करने के लिए किसानों के ओवरव्यू मतलब बकाया ऋण के समाधान की जिम्मेदारी राज्य सरकार अपने ऊपर ले. किसानों का ऋण सेटलमेंट कर उनकी जमीनों को नीलामी से बचाए.
रीट परीक्षा में हुई अनियमितता की सीबीआई जांच कराएं
एक अन्य पत्र के जरिए सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक और अनियमितता मामले (Poonia demand for CBI probe into REET irregularities) की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. पूनिया ने लिखा कि सितंबर माह में हुई इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे लेकिन समय से पूर्व इस परीक्षा का पेपर आउट आ गया और कई जगह फर्जी अभ्यर्थियों के बैठने से भी धांधली हुई जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने के साथ धोखा हुआ. इस मामले में सरकार के कर्मचारी भी पेपर आउट मामले में लिप्त पाए गए जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया गया. कुछ को गिरफ्तार भी किया गया.
इसके बाद भी प्रदेश के तात्कालीन शिक्षा मंत्री परीक्षा के सफल आयोजन की बात कहते रहे. इस पर सतीश पूनिया ने लिखा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की निगरानी में पेपर लीक कांड हुआ लेकिन आज तक बोर्ड अध्यक्ष से पूछताछ तक नहीं की गई. वहीं कई बार छात्र संगठन और बेरोजगारों की ओर से मांग करने के बाद भी अब तक सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 2021 की स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए मामला सीबीआई को भेजा जाना चाहिए.