ETV Bharat / city

Poonia Letter To CM Gehlot: REET अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने और किसान कर्ज माफी का वादा पूरा करने की मांग की - Jaipur latest news

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को सीएम को पत्र (Poonia Letter To CM Gehlot) भेजकर किसानों का कर्ज माफ करने और REET Exam 2021 में अनियमितता के मामले में सीबीआई जांच (Poonia demand for CBI probe into REET irregularities) की मांग की.

Poonia Letter To CM Gehlot
Poonia Letter To CM Gehlot
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में किसान कर्ज माफी और REET Exam 2021 में अनियमितता के मामले में सियासत जारी है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो अलग-अलग पत्र (Poonia Letter To CM Gehlot) लिखे. एक पत्र के जरिए गहलोत से किसानों की कर्ज माफी के अधूरे वादे को पूरा कर बेहाल किसानों को राहत देने की मांग की गई तो दूसरे पत्र में REET Exam 2021 अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग दोहराई.

उन्होंने किसानों के कर्ज माफी (Poonia demand for farmer loan waiver) को लेकर भेजे पत्र में लिखा कि राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा वादा कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में किया था. ऐसे में यह जरूरी है कि इस वादे को पूरा करने के लिए किसानों के ओवरव्यू मतलब बकाया ऋण के समाधान की जिम्मेदारी राज्य सरकार अपने ऊपर ले. किसानों का ऋण सेटलमेंट कर उनकी जमीनों को नीलामी से बचाए.

पढ़ें. Poonia on Land Auctions in Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्ज माफी मामले में चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, उनका आचरण Anti National लगता है

रीट परीक्षा में हुई अनियमितता की सीबीआई जांच कराएं
एक अन्य पत्र के जरिए सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक और अनियमितता मामले (Poonia demand for CBI probe into REET irregularities) की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. पूनिया ने लिखा कि सितंबर माह में हुई इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे लेकिन समय से पूर्व इस परीक्षा का पेपर आउट आ गया और कई जगह फर्जी अभ्यर्थियों के बैठने से भी धांधली हुई जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने के साथ धोखा हुआ. इस मामले में सरकार के कर्मचारी भी पेपर आउट मामले में लिप्त पाए गए जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया गया. कुछ को गिरफ्तार भी किया गया.

पढ़ें. BJP Target Gehlot Government: भाजपा ने किसान कर्ज माफी को बनाया मुद्दा...इन बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

इसके बाद भी प्रदेश के तात्कालीन शिक्षा मंत्री परीक्षा के सफल आयोजन की बात कहते रहे. इस पर सतीश पूनिया ने लिखा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की निगरानी में पेपर लीक कांड हुआ लेकिन आज तक बोर्ड अध्यक्ष से पूछताछ तक नहीं की गई. वहीं कई बार छात्र संगठन और बेरोजगारों की ओर से मांग करने के बाद भी अब तक सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 2021 की स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए मामला सीबीआई को भेजा जाना चाहिए.

जयपुर. प्रदेश में किसान कर्ज माफी और REET Exam 2021 में अनियमितता के मामले में सियासत जारी है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो अलग-अलग पत्र (Poonia Letter To CM Gehlot) लिखे. एक पत्र के जरिए गहलोत से किसानों की कर्ज माफी के अधूरे वादे को पूरा कर बेहाल किसानों को राहत देने की मांग की गई तो दूसरे पत्र में REET Exam 2021 अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग दोहराई.

उन्होंने किसानों के कर्ज माफी (Poonia demand for farmer loan waiver) को लेकर भेजे पत्र में लिखा कि राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा वादा कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में किया था. ऐसे में यह जरूरी है कि इस वादे को पूरा करने के लिए किसानों के ओवरव्यू मतलब बकाया ऋण के समाधान की जिम्मेदारी राज्य सरकार अपने ऊपर ले. किसानों का ऋण सेटलमेंट कर उनकी जमीनों को नीलामी से बचाए.

पढ़ें. Poonia on Land Auctions in Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्ज माफी मामले में चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, उनका आचरण Anti National लगता है

रीट परीक्षा में हुई अनियमितता की सीबीआई जांच कराएं
एक अन्य पत्र के जरिए सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक और अनियमितता मामले (Poonia demand for CBI probe into REET irregularities) की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. पूनिया ने लिखा कि सितंबर माह में हुई इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे लेकिन समय से पूर्व इस परीक्षा का पेपर आउट आ गया और कई जगह फर्जी अभ्यर्थियों के बैठने से भी धांधली हुई जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने के साथ धोखा हुआ. इस मामले में सरकार के कर्मचारी भी पेपर आउट मामले में लिप्त पाए गए जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया गया. कुछ को गिरफ्तार भी किया गया.

पढ़ें. BJP Target Gehlot Government: भाजपा ने किसान कर्ज माफी को बनाया मुद्दा...इन बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

इसके बाद भी प्रदेश के तात्कालीन शिक्षा मंत्री परीक्षा के सफल आयोजन की बात कहते रहे. इस पर सतीश पूनिया ने लिखा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की निगरानी में पेपर लीक कांड हुआ लेकिन आज तक बोर्ड अध्यक्ष से पूछताछ तक नहीं की गई. वहीं कई बार छात्र संगठन और बेरोजगारों की ओर से मांग करने के बाद भी अब तक सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 2021 की स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए मामला सीबीआई को भेजा जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.