जयपुर. आरसीए चुनाव 2019 में आज नागौर क्रिकेट जिला संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के बयानों के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रामेश्वर डूडी के आरोप के बाद अमीन पठान ने कहा कि दूसरा गुट पूरी तरीके से ललित मोदी का है. वहीं रामेश्वर डूडी का दूर-दूर तक क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है.
अमीन पठान ने कहा कि एक सीनियर लीडर को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इन लोगों ने क्रिकेट को सिर्फ बर्बाद करने की कोशिश की है जबकि आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के समय राजस्थान क्रिकेट का भला हुआ है.
पठान ने कहा कि डूडी ललित मोदी गुट से आते है और ये पता चल जाता है कि डूडी क्रिकेट के हित मे कितना बात कर रहे और कितना नहीं क्योंकि ललित मोदी और उनकी टीम के जो तथाकथित जिले है उनकी वजह से राजस्थान में क्रिकेट को नुकसान हुआ है. जोशी के आने के बाद क्रिकट पटरी पर आ रही है लेकिन ऐसा लगता है अभी भी कुछ लोग क्रिकेट में सियासी पेंच लाकर राजस्थान क्रिकेट को नीचे गिराना चाहते है.
पढ़ेंः कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया
वहीं आपत्तियों पर सुनवाई के बाद संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर ने कहा कि रविवार को रामेश्वर डूडी गुट की ओर से हंगामे के आरोप लगाए जा रहे थे लेकिन आज सुनवाई पूरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि रामेश्वर डूडी की ओर से जो भी आरोप लगाए गए वो पूरी तरीके से बेबुनियाद साबित हुए है.
नाहर ने ललित मोदी पर बयान देते हुए कहा की ललित मोदी के समय राजस्थान में क्रिकेट नहीं आ सका लेकिन सीपी जोशी के प्रयासों से छह साल से बंद पड़ी आरसीए अकादमीय के ताले खोले गए साथ ही आईपीएल भी हुए और सीपी जोशी ने मैदान बनाने में भी सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से चुनावों को संपन्न करवाया जाएगा.
पढ़ेंः RCA Election : डूडी के तीखे तेवर, सीपी जोशी और गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आरसीए चुनाव को लेकर कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन ने कहा कि ये पहली बार देखने को मिला है कि कांग्रेस के वकील ही कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लगे हुए है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बोर्ड ने सभी को शांतिपूर्वक सुना है और उम्मीद है निष्पक्ष लिस्ट आएगी और चुनाव भी निष्पक्ष होंगे.