ETV Bharat / city

आकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति, कांग्रेस के इस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट को लेकर दिया बड़ा बयान - Lightning Strike in Rajasthan

उत्तर भारत में रविवार को बिजली का कहर बरपा. आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का एक ट्वीट राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्वीट में उन्होंने UP और MP में लोगों के निधन पर संवेदना जताई है, लेकिन राजस्थान का जिक्र नहीं किया. इसके बाद राजस्थान कांग्रेस के सचिव ने अमित शाह पर निशाना साधा है.

death by lightning,  lightning in rajasthan
आकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:09 PM IST

जयपुर. उत्तर भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार को बिजली का कहर बरपा. आकाशीय बिजली (Lightning Strike) गिरने से कई लोगों की जान चली गई. देश में रविवार को आई प्राकृतिक आपदा से राजस्थान भी अछूता नहीं रहा. राजस्थान में आकाशीय बिजली (Lightning Strike in Rajasthan) गिरने से 9 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें- आकाशीय बिजली दुखांतिका : पीड़ित परिवारों को आज ही मिलेगी सहायता राशि...कलेक्टरों को 1 करोड़ 65 लाख रुपये आवंटित

इसी बीच, आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का एक ट्वीट राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली (Lighting Strike in MP and UP) से जान गंवाने वाले लोगों के निधन पर संवेदना जताई है, लेकिन अपने ट्वीट (Tweet) में उन्होंने राजस्थान का जिक्र नहीं किया है.

आकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति

इस ट्वीट को लेकर राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अमित शाह की संघ की सोच बताया है. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि रविवार को देश के विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान गई, जिसमें राजस्थान में सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ.

पढ़ें- राजस्थान में आकाशीय बिजली से 20 मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

जसवंत गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में 20 से ज्यादा लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए, लेकिन देश के गृह मंत्री का ट्वीट मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए आता है. गुर्जर ने कहा कि देश के गृह मंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन राजस्थान के लिए नहीं कर सकते हैं.

death by lightning,  lightning in rajasthan
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

इसका मतलब साफ है कि जो शिक्षा उन्होंने संघ से ली है, यह उसी मानसिकता को दर्शाता है. देश के गृह मंत्री जो भाजपा के नेता हैं, उनका यह ट्वीट बताता है कि वे जो काम करेंगे वह वोट बैंक की के लिए करेंगे. उनके लिए किसी के लिए कोई संवेदना नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कल ही आपदा कोष में मिलने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी कर 5 लाख रुपए कर दिया है, लेकिन देश के गृह मंत्री राजस्थान के लोगों की सहायता तो दूर की बात सिर्फ और सिर्फ संवेदना ट्वीट भी नहीं कर सके.

जयपुर. उत्तर भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार को बिजली का कहर बरपा. आकाशीय बिजली (Lightning Strike) गिरने से कई लोगों की जान चली गई. देश में रविवार को आई प्राकृतिक आपदा से राजस्थान भी अछूता नहीं रहा. राजस्थान में आकाशीय बिजली (Lightning Strike in Rajasthan) गिरने से 9 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें- आकाशीय बिजली दुखांतिका : पीड़ित परिवारों को आज ही मिलेगी सहायता राशि...कलेक्टरों को 1 करोड़ 65 लाख रुपये आवंटित

इसी बीच, आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का एक ट्वीट राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली (Lighting Strike in MP and UP) से जान गंवाने वाले लोगों के निधन पर संवेदना जताई है, लेकिन अपने ट्वीट (Tweet) में उन्होंने राजस्थान का जिक्र नहीं किया है.

आकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति

इस ट्वीट को लेकर राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अमित शाह की संघ की सोच बताया है. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि रविवार को देश के विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान गई, जिसमें राजस्थान में सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ.

पढ़ें- राजस्थान में आकाशीय बिजली से 20 मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

जसवंत गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में 20 से ज्यादा लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए, लेकिन देश के गृह मंत्री का ट्वीट मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए आता है. गुर्जर ने कहा कि देश के गृह मंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन राजस्थान के लिए नहीं कर सकते हैं.

death by lightning,  lightning in rajasthan
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

इसका मतलब साफ है कि जो शिक्षा उन्होंने संघ से ली है, यह उसी मानसिकता को दर्शाता है. देश के गृह मंत्री जो भाजपा के नेता हैं, उनका यह ट्वीट बताता है कि वे जो काम करेंगे वह वोट बैंक की के लिए करेंगे. उनके लिए किसी के लिए कोई संवेदना नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कल ही आपदा कोष में मिलने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी कर 5 लाख रुपए कर दिया है, लेकिन देश के गृह मंत्री राजस्थान के लोगों की सहायता तो दूर की बात सिर्फ और सिर्फ संवेदना ट्वीट भी नहीं कर सके.

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.