जयपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति एक बार फिर सियासी उबाल ले चुकी है. सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर वर्तमान में सबसे बड़ा सवाल यही है कि गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो फिर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा?.
राजस्थान सीएम के तौर पर पार्टी के भीतर से उठ रहे नामों के बीच गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम केवल कांग्रेस आलाकमान के साथ हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rajendra Gudha on Sachin Pilot) जिसे कहेंगी, वही हमारा मुख्यमंत्री होगा.
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हम सभी जी-6 विधायक (Minister Rajendra Gudha Gave Big Statement) इस पर एक साथ हैं. सचिन पायलट के लिए ही नहीं, बल्कि भरोसी लाल जाटव के लिए भी हमारी हां है.
राजस्थान की राजनीति में हलचल : राजस्थान की राजनीति में हर पल राजनीति बदलती जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज पाला बदलते हुए साफ कर दिया कि वर्तमान परिस्थितियों में अगर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जिसे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाएंगी, वह हमें मंजूर होगा. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से जब सचिन पायलट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ही नहीं, चाहे कांग्रेस आलाकमान कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव को ही क्यों न मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बना दें, हमें वह भी मंजूर होगा.
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बार-बार इस बात को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान चाहे किसी को भी मुख्यमंत्री बनाए, कांग्रेस विधायकों को वही मंजूर होगा. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं तो अभी G-6 में शामिल विधायकों की बात कर रहा हूं कि हम सभी छह विधायक कांग्रेस आलाकमान के साथ हैं और जो कांग्रेस आलाकमान कहेगा वह हम करेंगे. इसके साथ ही गुढ़ा ने यह दावा किया कि वह दो बार कांग्रेस की सरकार में रह चुके हैं और जानते हैं कि कांग्रेस के विधायक किसी नेता के साथ नहीं, बल्कि कांग्रेस आलाकमान के साथ होते हैं.
सचिन पायलट को गांधी परिवार का बैकअप, नतीजा विधायक हुए टूटना शुरू : जिस तरीके से राजस्थान में परिस्थितियां बनी हैं, उसमें कहा जा रहा है कि गांधी परिवार राजस्थान की बागडोर सचिन पायलट को सौंपना चाहता है. वहीं, अब इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है कि कभी गहलोत के समर्थक रहे विधायक जो हमेशा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ होने की बात करते थे, वह अब कांग्रेस आलाकमान के साथ होने की बात कर रहे हैं.
कौन है G-6 में शामिल विधायक : अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यसभा चुनाव में जी-6 बना था, जिसमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक वाजिब अली, विधायक संदीप यादव, विधायक लखन मीणा और कांग्रेस विधायक खिलाड़ी बैरवा और गिर्राज सिंह मलिंगा हैं.