ETV Bharat / city

मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में सहकारिता मंत्री आंजना!...ट्विटर पर दिया स्लोगन 'ईमानदारी का केंद्र है, भइया ये विश्वेंद्र है' - सहकारिता मंत्री का ट्वीट

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के लिए 'ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेंद्र है' ट्विटर पर पोस्ट किया है. यह ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि जब सहकारिता मंत्री ने ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को ईमानदार छवि का नेता करार दे दिया है, तो उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी वे नैतिक रूप से समर्थन करते ही होंगे.

jaipur news, Cooperative Minister, Anjana's tweet
सहकारिता मंत्री आंजना ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में ट्वीट किए
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:38 AM IST

जयपुर. अपने बयान और ट्विटर पोस्ट से अपनी ही सरकार के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में अब सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी खड़े नजर आ रहे हैं. आंजना ने खुलकर विश्वेंद्र सिंह द्वारा उठाए गए मामलों का समर्थन तो नहीं किया, लेकिन ट्विटर पर विश्वेंद्र सिंह को ईमानदारी का सर्टिफिकेट जरूर दे दिया. उदयलाल आंजना ने ट्विटर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के लिए 'ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र है' का स्लोगन भी जारी किया है.

  • Hahahaha
    मतलब मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा मुझे दिया गया अलंकरण "लालो का लाल" आप तक भी पहुच गया।
    लगे हाथ आपको भी "ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेन्द्र है" के रूप में स्लोगन दे ही देता हूं।@vishvendrabtp जी https://t.co/QBVFpKuaZQ

    — Udailal Anjana (@UdailalAnjana) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल प्रदेश में इन दिनों ट्विटर पॉलिटिक्स काफी हावी हो रही है. हाल ही में विश्वेंद्र सिंह ने उदयलाल आंजना द्वारा डाली गई अपने साफे से जुड़े फोटों की पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा कि साफे में खूब जम रहे हो 'लाल के लाल उदय लाल जी'.

फिर क्या था सहकारिता मंत्री ने भी ट्विटर पर तुरंत जवाब दिया और कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा मुझे दिया गया अलंकरण लाल का लाल आप तक भी पहुंच गया है. इसलिए अब लगे हाथों आपको भी एक स्लोगन दे देता हूं और फिर उड़ाई लाल आंजना ने लिखा 'ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेंद्र है'.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई

अब उदयलाल आंजना और विश्वेंद्र सिंह का यह ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और माना जा रहा है कि जब सहकारिता मंत्री ने ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को ईमानदार छवि का नेता करार दे दिया है, तो उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी वे नैतिक रूप से समर्थन करते ही होंगे.

जयपुर. अपने बयान और ट्विटर पोस्ट से अपनी ही सरकार के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में अब सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी खड़े नजर आ रहे हैं. आंजना ने खुलकर विश्वेंद्र सिंह द्वारा उठाए गए मामलों का समर्थन तो नहीं किया, लेकिन ट्विटर पर विश्वेंद्र सिंह को ईमानदारी का सर्टिफिकेट जरूर दे दिया. उदयलाल आंजना ने ट्विटर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के लिए 'ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र है' का स्लोगन भी जारी किया है.

  • Hahahaha
    मतलब मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा मुझे दिया गया अलंकरण "लालो का लाल" आप तक भी पहुच गया।
    लगे हाथ आपको भी "ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेन्द्र है" के रूप में स्लोगन दे ही देता हूं।@vishvendrabtp जी https://t.co/QBVFpKuaZQ

    — Udailal Anjana (@UdailalAnjana) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल प्रदेश में इन दिनों ट्विटर पॉलिटिक्स काफी हावी हो रही है. हाल ही में विश्वेंद्र सिंह ने उदयलाल आंजना द्वारा डाली गई अपने साफे से जुड़े फोटों की पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा कि साफे में खूब जम रहे हो 'लाल के लाल उदय लाल जी'.

फिर क्या था सहकारिता मंत्री ने भी ट्विटर पर तुरंत जवाब दिया और कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा मुझे दिया गया अलंकरण लाल का लाल आप तक भी पहुंच गया है. इसलिए अब लगे हाथों आपको भी एक स्लोगन दे देता हूं और फिर उड़ाई लाल आंजना ने लिखा 'ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेंद्र है'.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई

अब उदयलाल आंजना और विश्वेंद्र सिंह का यह ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और माना जा रहा है कि जब सहकारिता मंत्री ने ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को ईमानदार छवि का नेता करार दे दिया है, तो उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी वे नैतिक रूप से समर्थन करते ही होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.