जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. हर पल बदलते घटनाक्रम और शह-मात को लेकर जारी राजनीतिक चालों के बीच जहां चर्चाओं का बाजार सुर्ख हो रहा है. वहीं, कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले तीन दिन से जारी सियासत में उस समय भूचाल आ गया जब राज्य सरकार में डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप पर विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने का संदेश आया. सचिन पायलट के इस निर्णय के बाद से राजनीति में भूचाल आ गया. सीएम अशोक गहलोत जहां हर पल मंत्रियों और विधायकों की राजनीतिक नब्ज को टटोलते रहे.
वहीं, दिल्ली से सियासी उलझन को सुलझाने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन बैठकों के दौरान बीच का रास्ता खोजने में जुटे हुए हैं. राजनीतिक दांव-पेच के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास और किसने चली कौन सी चाल...इसे जानने के लिए पढ़ें ये खास रिपोर्ट..
सीएम आवास पर देर रात कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इसी कड़ी में रविवार देर रात सीएम आवास पर कांग्रेस ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन मौजूद रहे. अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी गई है. अगर कोई विधायक, विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पांडे ने यह भी कहा कि सचिन पायलट भी पार्टी से अलग नहीं है. अगल विधायक दल की बैठक में वे नहीं आए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: पायलट के बगावती तेवर, कांग्रेस ने व्हिप जारी कर बुलाई विधायक दल की बैठक
BTP ने भी किया सीएम गहलोत से किनारा
राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच बीटीपी यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किनारा कर लिया है. बीटीपी के विधायकों ने साफ कर दिया कि वह किसी पार्टी विशेष के साथ है ना की किसी व्यक्ति के साथ. राजस्थान में बीटीपी के दो विधायक जीत कर आए हैं जिन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया हुआ है. बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रोट और रामप्रसाद हैं.
पढ़ें- BTP ने भी किया सीएम गहलोत से किनारा, कहा- हम किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं पार्टी के साथ
विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे मंत्री विश्वेंद्र सिंह
सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की होने वाली बैठक में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह शामिल नहीं होंगे. इसको लेकर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल से उन्होंने बात की है. हालांकि विवेक बंसल को उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं.
राजस्थान में इनकम टैक्स की छापेमारी
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई शुरू हो गई. सोमवार सुबह से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के करीब 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी ने कार्रवाई की है.
पढ़ें- गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के 22 ठिकानों पर ED ने मारा छापा
सिंधिया-पायलट के बीच बातचीत
सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोमवार को 40 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं, सिंधिया ने रविवार को भी ट्वीट कर सीएम गहलोत पर निशाना साधा था.
CM आवास पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और मंत्री हरीश चौधरी
राजस्थान में चल रही सियासी जंग के बीच उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और मंत्री हरीश चौधरी सीएम हाउस पहुंचे. महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार जो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही है अपने पूरे 5 साल पूरे करेगी. वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि 100% कांग्रेस की सरकार राजस्थान में जारी रहेगी. राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को विश्वास दिया, मत दिया और जो विधायक कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं वो आगे भी करते रहेंगे.
पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे बैठक में
राजस्थान कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट कैंप के राजेंद्र बिधूड़ी, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, चेतन डूडी और इंदिरा मीणा भी पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास कुछ विधायकों को पुलिस की एस्कॉर्ट में भी लाया गया.
पीसीसी दफ्तर से पायलट के पोस्टर हटाए
सियासी उठापटक के बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर उतार दिए गए. हालांकि, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की नेम प्लेट अभी भी लगी हुई है.
रणदीप सुरजेवाला की प्रेस वार्ता
रणदीप सुरजेवाला के हिसाब से अब तक आलाकमान और सचिन पायलट के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहावत कही कि जहां बर्तन होंगे, वहां खटकेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान सुरजेवाला ने इस बात को भी खारिज किया है कि सचिन पायलट कुछ विधायकों को लेकर कहीं पर बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी को भी यदि कोई असंतोष है तो बैठ कर बात कर सकते हैं. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वह कांग्रेस की बैठक में शामिल हों.
पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट : पायलट के बगावती तेवर, कांग्रेस ने व्हिप जारी कर बुलाई विधायक दल की बैठक
कटारिया का भाजपा विधायकों को फोन
प्रदेश में चल रही उठापटक के बीच भाजपा विधायकों के पास प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया का फोन गया. कटारिया ने भाजपा विधायकों को अलर्ट रहने और बुलावे पर तुरंत जयपुर पहुंचने के लिए कहा है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
CM आवास पर विधायक दल की बैठक हुई. विधायक दल की बैठक में करीब 100 विधायकों के शामिल होने का दावा किया गया. वहीं, बैठक शुरू होने से पहले सीएम गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, अविनाश पांडे सहित अन्य विधायकों ने VICTORY SIGN दिखाया.
सुलह की कोशिश में प्रियंका गांधी
सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच अब समझाइश के लिए प्रियंका गांधी का नाम सामने आया. माना जा रहा है कि पायलट पार्टी में बने रहने के लिए अपनी कुछ मांगें आलाकमान के सामने रख सकते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पद को छोड़कर पायलट की सभी मांगें पूरी हो सकती हैं. पायलट खुद वित्त और गृह विभाग चाहते हैं. इस बीच प्रियंका गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों से बात कर रही हैं.
पढ़ें- राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश
कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने विधायकों के बाड़ेबंदी की तैयारी शुरू की. CM निवास पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों रो होटल और रिसार्ट में ले जाने की तैयारी शुरू हुई. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर 4 लग्जरी बसें पहुंची.
एक बार फिर लगाए गए सचिन पायलट के पोस्टर
कार्यालय के बाहर एक बार फिर सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिर से पायलट के पोस्टर लगाए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पोस्टर हटाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- सचिन पायलट के समर्थन में उतरी Congress की युवा ब्रिगेड, PCC मुख्यालय पर फिर लगाया गया पोस्टर
होटल फेयरमाउंट पहुंचे कांग्रेस विधायक
सियासी संकट के बीच अब कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी कर ली. CM निवास पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायक बसों में सवार होकर जयपुर के होटल फेयरमाउंट पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत भी विधायकों के साथ बस में मौजूद थे. इस दौरान दावा किया गया कि कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित कुल 106 विधायक इसमें शामिल हुए.
पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने की विधायकों की बाड़ेबंदी, CM गहलोत भी बस में रहे मौजूद
कटारिया जयपुर के लिए हुए रवाना
इस सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जयपुर के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है कि कटारिया देर रात तक जयपुर पहुंचेगे. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ कटारिया बदलते सियासी घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.
नेताओं का बयान
प्रशांत बैरवा, कांग्रेस विधायक
सचिन पायलट कैंप में शामिल रहे प्रशांत बैरवा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने पायलट से बहुत कुछ सीखा है. पार्टी को उन्हें मनाने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन वो पार्टी के साथ जाएंगे.
पढ़ें- पार्टी को सचिन पायलट की नाराजगी दूर करनी चाहिए: प्रशांत बैरवा
संजय झा, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा का बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपने ही उपमुख्यमंत्री के खिलाफ एसओजी को नोटिस दिया जाए, ये सचिन पर दबाव बनाने की कोशिश थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, 2018 विधानसभा चुनाव की जीत सचिन पायलट की दी गई है. कांग्रेस को सचिन की बात सुननी चाहिए, मध्य प्रदेश जैसी गलती दुबारा नहीं होनी चाहिए, हमने सिंधिया को खो दिया, गलती दुबारा ना हो.
पढ़ें- सचिन पायलट को बदनाम करने के लिए हो रहा पूरा तमाशा : संजय झा
संयम लोढ़ा, निर्दलीय विधायक
निर्दलीय विधायक और कांग्रेस समर्थित संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे और 30 विधायकों के गायब होने की खबर अफवाह है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 साल अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की सेवा करेंगे और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें- 30 की छोड़ो 5 विधायक भी पायलट के साथ नहीं हैं: संयम लोढ़ा
महेंद्र चौधरी, उप मुख्य सचेतक
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार जो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही है अपने पूरे 5 साल पूरे करेगी. किसी एक विधायक के पार्टी से चले जाने से पार्टी अल्पमत में नहीं आएगी. सभी पार्टी के विधायक पार्टी के साथ हैं.
हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत कांग्रेस की सरकार राजस्थान में जारी रहेगी. राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को विश्वास दिया मत दिया और जो विधायक कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं वो आगे भी करते रहेंगे.
पढ़ें- विधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी
कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का उनके ही नेताओं पर कंट्रोल नहीं रह गया है. इसलिए अब लोग कांग्रेस से दूर भाग रहे हैं. यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस में टैलेंट की कदर नहीं है.
सतीश पूनिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि पायलट केंद्रीय आलाकमान के संपर्क में हैं. उन्होंने निर्दलीय विधायकों से भी अपील की कि भाजपा में उन्हें यथोचित मान सम्मान मिलेगा. इस घटनाक्रम में भाजपा की सरकार बनने पर क्या सचिन पायलट मुख्यमंत्री होंगे तो पूनिया ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो निर्देश देंगे, हम सब उसकी पालना करेंगे.
प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री, राजस्थान सरकार
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गहलोत के निर्देश पर राजस्थान में पूरे 5 साल सरकार चलेगी. जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से भी सचिन पायलट के पोस्टर उतार दिए गए, तो खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान में सबसे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं.
पढ़ें- केंद्र सरकार पर जमकर बरसे खाचरियावास, कहा- राजस्थान में सरकार गिराने के लिए हो रही ED की कार्रवाई
राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अभी फिलहाल हम पूरे सियासी रंगमंच पर वाच कर रहे हैं. जहां तक सचिन पायलट का भाजपा में आने का सवाल है तो यह निर्णय संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. राठौड़ ने कहा कि जहां फूट होती है वहां विधायकों को एकत्रित करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी को अभी विधायक दल की बैठक बुलाने की कोई जरूरत नहीं है.
पढ़ें-SOG का भय दिखाकर कुर्सी बचाने में लगे हैं गहलोत : राठौड़
कृष्ण कुमार सारण, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण ने कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन पूरी तरह से वर्तमान की गहलोत सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधायकों को तोड़ने का काम बीजेपी कर रही है. उनकी पार्टी इसे नैतिक रूप से गलत मानती है. उनके अनुसार राष्ट्रीय लोक दल ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लिहाजा वे अब भी कांग्रेस के साथ ही हैं.
पढ़ें- RLD का समर्थन कांग्रेस के साथ, BJP विधायकों को तोड़ने का काम कर रही : कृष्ण कुमार सारण
रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
रमन सिंह ने कहा कि आज राजस्थान ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस के नेतृत्व पर परिवारवाद हावी हो चुका है. सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं और आज अपनी ही पार्टी को छोड़ने तैयार हो गए. कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी मिलकर यंग और एनर्जेटिक लीडर को धीरे-धीरे अलग करते जा रहे हैं. ऐसे में उनके भक्त हैं वे ही पार्टी में बच जाएंगे.
पढ़ें- प्रताड़ित और उपेक्षित थे पायलट, कांग्रेस में सिर्फ सोनिया-राहुल के भक्त बचेंगे: पूर्व सीएम रमन
उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो घटा और राजस्थान में जो घटेगा, उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. क्योंकि राहुल गांधी युवा नेताओं को पार्टी में पनपने नहीं देते हैं. उमा भारती का कहना है कि राहुल गांधी पार्टी में जिस प्रकार का माहौल बना देते हैं. उससे आपस में फूट होती है और उस फूट को कंट्रोल करने की सामर्थ्य राहुल गांधी में नहीं है.