जयपुर. लॉक डाउन के दौरान झोटवाड़ा थाना क्षेत्र मेंं गस्त करते बक्त एसआई और कांस्टेबल को सड़क पर कुछ चेक गिरे हुए मिले. ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले लाखों रुपए के चेक को पुलिस ने उसके मालिक तक पहुंचा दिया.
ये पढ़ेंः पाली : महामारी की स्थिति में भी भामाशाह आगे, निशुल्क उपलब्ध करवा रहे पीपीई सू
झोटवाड़ा थाने के एसआई जय प्रकाश और उनके सहायक पुलिस कांस्टेबल रणवीर सिंह को मंगलवार दोपहर झोटवाड़ा कांटा चौराहे के पास 10 चेक गिरे हुए नजर आए, जिसे उन्होंने उठा लिया. एसआई जयप्रकाश ने बताया तकरीबन 10 चेक अलग-अलग बैंक के हमें सड़क पर मिले. इन चेकों पर अलग-अलग रकम लिखी हुई थी, जो तकरीबन डेढ़ से दो लाख की थी. हमने चेक के पीछे लिखे नंबर पर फोन किया और चेक मालिक को बुलाया आवश्यक पूछताछ कर संतुष्ट होने के बाद सभी चेक मालिक को सौंप दिए.
ये पढ़ेंः कोटपूतली क्षेत्र के गांवों में 4 मशीनों के जरिए किया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
घर से बैंक जाते वक्त बाइक से गिरे थे चेक
स्थानीय निवासी इमरान ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर घर से बैंक जा रहा था,रास्ते में कहीं चेक गिर गए. बैंक पहुंचने पर चेक गुम होने का पता चला तब मेरे होश उड़ गए और मुझे चिंता हो गई. लेकिन जब कुछ देर बाद झोटवाड़ा थाना पुलिसकर्मी की तरफ से फोन आया और उनका चेक सुरक्षित मिलने की जानकारी दी.