ETV Bharat / city

जयपुर: होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने खेली होली, ढोल-नगाड़ों की धुन पर लगाए ठुमके

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:08 PM IST

होली के दिन आमजन की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाई. इस दौरान पुलिसकर्मी ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए.

Holi in Jaipur,  Police celebrated Holi in Jaipur
पुलिसकर्मियों ने खेली होली

जयपुर. होली के दिन आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली के दूसरे दिन अपनी होली मनाई. जयपुर के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी रंगों के साथ डीजे की धुन पर ठुमके लगाते नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी.

पुलिसकर्मियों ने खेली होली

इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इसी के मद्देनजर जयपुर के पुलिस लाइन में भी होली का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक थानों में छोटे स्तर पर होली कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जयपुर के जवाहर नगर थाने में पुलिसकर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली. इस बार सीमित समय के लिए स्वैच्छिक होली कार्यक्रमों में पुलिसकर्मियों ने होली के रंगों के साथ आनंद लिया. पुलिस और अधिकारियों ने भी गाइडलाइन के मुताबिक होली सेलिब्रेट की. जवाहर नगर थाने में इस बार डीजे नहीं बजाकर ढोल नगाड़ों की धुन पर पुलिसकर्मियों ने डांस किया.

पढ़ें- उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि पुलिस होली के दिन आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहती है. होली के 1 दिन बाद पुलिस अपनी होली मनाती है. पुलिसकर्मियों ने आज बड़े उत्साह के साथ होली मनाई है. साल में एक ही मौका मिलता है, जब पुलिसकर्मी इस तरह उत्साह के साथ एक दूसरे से मिलते हैं और होली खेलते हैं. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और आमजन को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार होली बड़े स्तर पर नहीं मनाई गई. इसलिए थाना परिवार के साथी के साथ होली सेलिब्रेट की गई है. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर होली का पर्व मनाया गया है. होली मनाने के बाद पुलिसकर्मी वापस अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे.

जयपुर. होली के दिन आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली के दूसरे दिन अपनी होली मनाई. जयपुर के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी रंगों के साथ डीजे की धुन पर ठुमके लगाते नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी.

पुलिसकर्मियों ने खेली होली

इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इसी के मद्देनजर जयपुर के पुलिस लाइन में भी होली का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक थानों में छोटे स्तर पर होली कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जयपुर के जवाहर नगर थाने में पुलिसकर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली. इस बार सीमित समय के लिए स्वैच्छिक होली कार्यक्रमों में पुलिसकर्मियों ने होली के रंगों के साथ आनंद लिया. पुलिस और अधिकारियों ने भी गाइडलाइन के मुताबिक होली सेलिब्रेट की. जवाहर नगर थाने में इस बार डीजे नहीं बजाकर ढोल नगाड़ों की धुन पर पुलिसकर्मियों ने डांस किया.

पढ़ें- उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि पुलिस होली के दिन आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहती है. होली के 1 दिन बाद पुलिस अपनी होली मनाती है. पुलिसकर्मियों ने आज बड़े उत्साह के साथ होली मनाई है. साल में एक ही मौका मिलता है, जब पुलिसकर्मी इस तरह उत्साह के साथ एक दूसरे से मिलते हैं और होली खेलते हैं. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और आमजन को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार होली बड़े स्तर पर नहीं मनाई गई. इसलिए थाना परिवार के साथी के साथ होली सेलिब्रेट की गई है. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर होली का पर्व मनाया गया है. होली मनाने के बाद पुलिसकर्मी वापस अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.