ETV Bharat / city

विधानसभा में उठी पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग - हेड कांस्टेबल रतनलाल

राजस्थान विधानसभा में दिल्ली हिंसा में सीकर निवासी हेड कांस्टेबल की मौत के बाद उनको शहीद का दर्जा देने की मांग उठी. फतेहपुर से आने वाले विधायक हाकम अली ने सदन में कहा कि उनकी अंत्येष्टि में वो ही सम्मान दिया जाए, जो शहीद को दिया जाता है.

Policeman Ratanlal , Martyr status
पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा में राजस्थान निवासी पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई. जिसको लेकर शहीद का सम्मान देने की मांग मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में उठी. बजट बहस के दौरान सदन में यह मांग फतेहपुर से आने वाले विधायक हाकम अली उठाई.

पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

विधायक हाकम अली ने सदन में जानकारी देते हुए कहा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रतनलाल उनके ही विधानसभा क्षेत्र के निवासी है और बुधवार को उनकी अंत्येष्टि होगी. ऐसे में सरकार से उनकी मांग है कि उनको शहीद का दर्जा दिया जाए और उनकी अंत्येष्टि में वो ही सम्मान दिया जाए जो शहीद को दिया जाता है.

पढ़ें: भाजपा विधायक दल की बैठक में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज

गौरतलब है कि दिल्ली के गोकुलपुरी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई थी. कांस्टेबल रतनलाल सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तिहावली गांव के निवासी थे. वहीं मृतक के गांव के स्थानीय लोगों ने मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरना भी दिया है.

पढ़ें: दिल्ली हिंसा में सीकर निवासी हेड कांस्टेबल की मौत

बता दें कि उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रतन लाल के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, जो दिल्ली में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके पिता की मौत हो चुकी है और छोटा भाई गांव में ही रहता है.

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा में राजस्थान निवासी पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई. जिसको लेकर शहीद का सम्मान देने की मांग मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में उठी. बजट बहस के दौरान सदन में यह मांग फतेहपुर से आने वाले विधायक हाकम अली उठाई.

पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

विधायक हाकम अली ने सदन में जानकारी देते हुए कहा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रतनलाल उनके ही विधानसभा क्षेत्र के निवासी है और बुधवार को उनकी अंत्येष्टि होगी. ऐसे में सरकार से उनकी मांग है कि उनको शहीद का दर्जा दिया जाए और उनकी अंत्येष्टि में वो ही सम्मान दिया जाए जो शहीद को दिया जाता है.

पढ़ें: भाजपा विधायक दल की बैठक में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज

गौरतलब है कि दिल्ली के गोकुलपुरी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई थी. कांस्टेबल रतनलाल सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तिहावली गांव के निवासी थे. वहीं मृतक के गांव के स्थानीय लोगों ने मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरना भी दिया है.

पढ़ें: दिल्ली हिंसा में सीकर निवासी हेड कांस्टेबल की मौत

बता दें कि उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रतन लाल के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, जो दिल्ली में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके पिता की मौत हो चुकी है और छोटा भाई गांव में ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.