ETV Bharat / city

एक्सपायर राशन पर नई डेट डालकर सप्लाई करने का भंडाफोड़, फैक्ट्री सील - police seize expired goods from a factory

जयपुर की एक फैक्ट्री में एक्सपायर राशन पर नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट डालकर माल सप्लाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस को भारी मात्रा में फैक्ट्री से एक्सपायर डेट की राशन सामग्री मिली है. जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

Jaipur news, राजस्थान न्यूज
फैक्ट्री में एक्सपायर डेट के राशन
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:33 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी रीको औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को फैक्ट्री में भारी मात्रा में एक्सपायर आटा, चावल और दाल का स्टॉक मिला है. फैक्ट्री में एक्सपायर डेट की राशन पर नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट डालकर माल सप्लाई किया जाता था.

जयपुर में फैक्ट्री सील

बस्सी रीको एरिया में एक्सपायर डेट की आटा, दाल और चावल इत्यादि सामग्री माल का स्टॉक देखकर पुलिस के आला अधिकारी और खाद सुरक्षा विभाग की टीम दंग रह गई. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि पुराने सामान को नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट डालकर सप्लाई किया जा रहा था. पूरा मामला बस्सी रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री का है. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लालचंद फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री, जिसका सियाराम के नाम से प्रोडक्ट सप्लाई होता है.

Jaipur news, राजस्थान न्यूज
एक्सपायर डेट के राशन

यह फैक्ट्री एक्सपायर आटा, सहकारी आटा, कुट्टू, राजगिरी का आटा, मैदा और दाल आदि खाने के काम में आने वाले पैकेट बेचने का काम करता है. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह फैक्ट्री संचालक एक्सपायरी डेट निकलने के बाद पुराने उत्पाद पर नई मैन्युफैक्चरिंग डेट लगाकर बेचता था. जिस पर टीम बुलाई गई और खाद्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

यह भी पढ़ें. सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियां बेच सकेगी खाद-बीज, 2000 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां भी बनेगी

सूचना पर चिकित्सा और खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए. फिलहाल, पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि फैक्ट्री में मौजूद एक्सपायरी डेट के 2660 पैकेट कट्टू के आटा, 200 पैकेट सिंघाड़े के आटे, 25 बोरी मैदा की, 23 बोरी सूजी और 20 बोरी आटा नष्ट किया है.

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी रीको औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को फैक्ट्री में भारी मात्रा में एक्सपायर आटा, चावल और दाल का स्टॉक मिला है. फैक्ट्री में एक्सपायर डेट की राशन पर नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट डालकर माल सप्लाई किया जाता था.

जयपुर में फैक्ट्री सील

बस्सी रीको एरिया में एक्सपायर डेट की आटा, दाल और चावल इत्यादि सामग्री माल का स्टॉक देखकर पुलिस के आला अधिकारी और खाद सुरक्षा विभाग की टीम दंग रह गई. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि पुराने सामान को नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट डालकर सप्लाई किया जा रहा था. पूरा मामला बस्सी रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री का है. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लालचंद फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री, जिसका सियाराम के नाम से प्रोडक्ट सप्लाई होता है.

Jaipur news, राजस्थान न्यूज
एक्सपायर डेट के राशन

यह फैक्ट्री एक्सपायर आटा, सहकारी आटा, कुट्टू, राजगिरी का आटा, मैदा और दाल आदि खाने के काम में आने वाले पैकेट बेचने का काम करता है. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह फैक्ट्री संचालक एक्सपायरी डेट निकलने के बाद पुराने उत्पाद पर नई मैन्युफैक्चरिंग डेट लगाकर बेचता था. जिस पर टीम बुलाई गई और खाद्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

यह भी पढ़ें. सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियां बेच सकेगी खाद-बीज, 2000 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां भी बनेगी

सूचना पर चिकित्सा और खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए. फिलहाल, पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि फैक्ट्री में मौजूद एक्सपायरी डेट के 2660 पैकेट कट्टू के आटा, 200 पैकेट सिंघाड़े के आटे, 25 बोरी मैदा की, 23 बोरी सूजी और 20 बोरी आटा नष्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.