ETV Bharat / city

जयपुर में 800 लीटर मिलावटी डीजल जब्त, 3 गिरफ्तार - बगरू पुलिस की कार्रवाई

जयपुर के बगरू पुलिस ने 3 आरोपियों को मिलावटी डीजल के मामले में गिरफ्तार किया. साथ ही 800 लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई.

जयपुर में मिलावटी डीजल जब्त, Adulterated diesel seized in Jaipur
मिलावटी डीजल कारोबारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. बगरू थाना पुलिस ने मिलावटी डीजल कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डीजल जब्त किया. पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक ट्रेलर और एक पिकअप को जब्त किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि मामले में आरोपित महेंद्र कुमावत (23), सरजीत जाट (39) और रूपचन्द जाट (54) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पिकअप में कुल 4 ड्रम (800 लीटर) मिलावटी डीजल और डीजल डलवाने आए तीन ट्रक ट्रेलर को जब्त किया है. कांस्टेबल मुकेश कुमार की सूचना पर दहमी बालाजी के पास एक होटल के पास देर रात पुलिस टीम पहुंची. पिकअप में रखे चार ड्रमों में भरे मिलावटी डीजल को तीन ट्रक ट्रेलर में डालने का बदमाश प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर चारों वाहन और मिलावटी डीजल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः जोधपुर : अरुण शौरी के खिलाफ CBI कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

पूछताछ में सामने आया है कि बगरू रिको एरिया में नाले के पास बाबूलाल साहू की फैक्ट्री है. जिसमें मिलावटी डीजल का कारोबार किया जाता है. आरोपित सरजीत जाट और रूपचन्द जाट ने मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से 44 रुपए प्रति लीटर में खरीदा और पिकअप गाड़ी में लोड कर हाईवे तक 300 रुपए भाड़े में लाया गया. कम दाम में मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से खरीदकर ट्रक ट्रेलर चालकों को कम दामों में बेच देते है. जिससे उनको मोटा मुनाफा होता है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई.

जयपुर. बगरू थाना पुलिस ने मिलावटी डीजल कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डीजल जब्त किया. पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक ट्रेलर और एक पिकअप को जब्त किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि मामले में आरोपित महेंद्र कुमावत (23), सरजीत जाट (39) और रूपचन्द जाट (54) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पिकअप में कुल 4 ड्रम (800 लीटर) मिलावटी डीजल और डीजल डलवाने आए तीन ट्रक ट्रेलर को जब्त किया है. कांस्टेबल मुकेश कुमार की सूचना पर दहमी बालाजी के पास एक होटल के पास देर रात पुलिस टीम पहुंची. पिकअप में रखे चार ड्रमों में भरे मिलावटी डीजल को तीन ट्रक ट्रेलर में डालने का बदमाश प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर चारों वाहन और मिलावटी डीजल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः जोधपुर : अरुण शौरी के खिलाफ CBI कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

पूछताछ में सामने आया है कि बगरू रिको एरिया में नाले के पास बाबूलाल साहू की फैक्ट्री है. जिसमें मिलावटी डीजल का कारोबार किया जाता है. आरोपित सरजीत जाट और रूपचन्द जाट ने मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से 44 रुपए प्रति लीटर में खरीदा और पिकअप गाड़ी में लोड कर हाईवे तक 300 रुपए भाड़े में लाया गया. कम दाम में मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से खरीदकर ट्रक ट्रेलर चालकों को कम दामों में बेच देते है. जिससे उनको मोटा मुनाफा होता है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.