ETV Bharat / city

21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां - कुलपति प्रो. राजीव जैन

21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 23 दिन से आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में पुलिस ने लाठियां भांजी. लाठीचार्ज में पांच-छह कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. इनमें से एक को अस्पताल भेजा गया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, All India Student Council
एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठियां
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:11 PM IST

जयपुर. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की लाठियों का शिकार होना पड़ा. कुलपति सचिवालय का घेराव कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें पांच-छह कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं. इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता वापस कुलपति सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठियां

घटना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल को कुलपति प्रो. राजीव जैन से वार्ता के लिए भेजा गया. कोरोना काल में विद्यार्थियों को पांच फीसदी बोनस अंक देने, नई लाइब्रेरी शुरू करवाने, छात्राओं के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा का प्रावधान करने और कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का आंदोलन 23 दिन से चल रहा है. जबकि कुछ कार्यकर्ता 14 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है. इसलिए आज कार्यकर्ता कुलपति प्रो. राजीव जैन से मिलने कुलपति सचिवालय पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले उन्हें कुलपति से मिलने से रोका और फिर लाठीचार्ज कर दिया.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: नए जिलों के गठन को लेकर राजस्व मंत्री ने कही ये बात

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि जब तक राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है. उनका आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने के बाद एक बार आंदोलनकारी कुलपति सचिवालय के सामने से हट गए. लेकिन कुछ देर बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता वापस कुलपति सचिवालय के सामने इकट्ठा हुए और वहां धरने पर बैठ गए. हालांकि, बाद में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधियों को कुलपति से मुलाकात के लिए भेजा गया है.

जयपुर. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की लाठियों का शिकार होना पड़ा. कुलपति सचिवालय का घेराव कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें पांच-छह कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं. इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता वापस कुलपति सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठियां

घटना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल को कुलपति प्रो. राजीव जैन से वार्ता के लिए भेजा गया. कोरोना काल में विद्यार्थियों को पांच फीसदी बोनस अंक देने, नई लाइब्रेरी शुरू करवाने, छात्राओं के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा का प्रावधान करने और कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का आंदोलन 23 दिन से चल रहा है. जबकि कुछ कार्यकर्ता 14 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है. इसलिए आज कार्यकर्ता कुलपति प्रो. राजीव जैन से मिलने कुलपति सचिवालय पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले उन्हें कुलपति से मिलने से रोका और फिर लाठीचार्ज कर दिया.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: नए जिलों के गठन को लेकर राजस्व मंत्री ने कही ये बात

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि जब तक राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है. उनका आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने के बाद एक बार आंदोलनकारी कुलपति सचिवालय के सामने से हट गए. लेकिन कुछ देर बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता वापस कुलपति सचिवालय के सामने इकट्ठा हुए और वहां धरने पर बैठ गए. हालांकि, बाद में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधियों को कुलपति से मुलाकात के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.