ETV Bharat / city

बेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा - Jaipur News

मां ने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए पहले अपने गहने गिरवी रखे और उसके बाद परिवार ने खेत बेच दिया. लेकिन युवक और परिवार का सपना एक कार ने रौंद दिया. वहीं, परिवार के सपनों को रौंदने वाली आरोपी महज 3 घंटों में ही जमानत पर रिहा हो गई.

Police Constable Recruitment Examination,  jaipur elevated road accident
कार की टक्कर से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अजमेर रोड के एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से युवक की 30 फीट उछलकर एक मकान की छत पर गिरने से मौत हो गई.

कार की टक्कर से युवक की मौत

मृतक युवक मांडा राम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था. मांडाराम की मौत के साथ ही उसके परिवार के सपने भी खत्म हो गए. बेटे के सपने पूरे करने के लिए उसकी मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेच दिया था. परिवार के सपनों को रौंदने वाली आरोपी युवती महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा हो गई.

Police Constable Recruitment Examination,  jaipur elevated road accident
आरोपी

पढ़ें- एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

तेज गति में ऑडी कार दौड़ा रही नेहा सोनी को हादसे के बाद पुलिस ने हिरासत में तो लिया, लेकिन महज 3 घंटे में ही उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. सड़क दुर्घटना को लेकर कानून इतने लचर हैं कि आरोपी को आसानी से जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया जाता है. वहीं, यह पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते आरोपी चालक नेहा सोनी और भी जल्द और आसानी से जमानत पर रिहा कर दिया गया. जब तक पुलिस नेहा सोनी को हिरासत में लेकर दुर्घटना थाने पहुंची, उससे पहले नेहा सोनी के परिजन वकीलों के साथ थाने पहुंच चुके थे.

परिवार को गहरा सदमा

मृतक के भाई ने बताया कि 5-6 साल से मृतक मांडाराम जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है. मांडाराम को पढ़ाने के लिए घर के जेवर भी गिरवी रख दिए. उसकी पढ़ाई के लिए काफी कर्जा भी ले रखा था और अपना खेत भी बेचना पड़ गया. मांडाराम के भविष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था.

मां ने गहने गिरवी रखे, फिर खेत भी बेचा

उन्होंने बताया कि जयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एग्जाम देने के लिए 5 नवंबर को जोधपुर से रवाना होकर जयपुर पहुंचा था और सुबह सड़क पर पैदल जाते हुए एक कार ने कुचल दिया. उन्होंने बताया कि हम चार भाई और तीन बहने हैं. पुलिस की नौकरी लगना मांडाराम का सपना था जो अब खत्म हो चुका है. मांडाराम सरकारी नौकरी का सपना लेकर गांव से 100 किलोमीटर दूर जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कोचिंग की फीस भरने के लिए मां के गहने गिरवी रखे और इसके बाद फिर खेत भी बेच दिया.

यह है पूरा मामला

बता दें, मृतक पाली का रहने वाला था जो कि जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. मांडाराम गुरुवार रात को जोधपुर से जयपुर आया था. शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन से पैदल ही परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुआ. रास्ते में लोगों से परीक्षा केंद्र का पता पूछते हुए सोडाला की तरफ पैदल एलिवेटेड रोड पर चल रहा था. पीछे से तेज रफ्तार में आई ऑडी कार ने उसको टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. युवक उछलकर 30 फीट दूर जाकर एक मकान की छत पर गिर गया.

शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली तो ऑटो रिक्शा में ही युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई प्रकाश अपने रिश्तेदारों के साथ जयपुर पहुंचा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अजमेर रोड के एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से युवक की 30 फीट उछलकर एक मकान की छत पर गिरने से मौत हो गई.

कार की टक्कर से युवक की मौत

मृतक युवक मांडा राम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था. मांडाराम की मौत के साथ ही उसके परिवार के सपने भी खत्म हो गए. बेटे के सपने पूरे करने के लिए उसकी मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेच दिया था. परिवार के सपनों को रौंदने वाली आरोपी युवती महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा हो गई.

Police Constable Recruitment Examination,  jaipur elevated road accident
आरोपी

पढ़ें- एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

तेज गति में ऑडी कार दौड़ा रही नेहा सोनी को हादसे के बाद पुलिस ने हिरासत में तो लिया, लेकिन महज 3 घंटे में ही उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. सड़क दुर्घटना को लेकर कानून इतने लचर हैं कि आरोपी को आसानी से जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया जाता है. वहीं, यह पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते आरोपी चालक नेहा सोनी और भी जल्द और आसानी से जमानत पर रिहा कर दिया गया. जब तक पुलिस नेहा सोनी को हिरासत में लेकर दुर्घटना थाने पहुंची, उससे पहले नेहा सोनी के परिजन वकीलों के साथ थाने पहुंच चुके थे.

परिवार को गहरा सदमा

मृतक के भाई ने बताया कि 5-6 साल से मृतक मांडाराम जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है. मांडाराम को पढ़ाने के लिए घर के जेवर भी गिरवी रख दिए. उसकी पढ़ाई के लिए काफी कर्जा भी ले रखा था और अपना खेत भी बेचना पड़ गया. मांडाराम के भविष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था.

मां ने गहने गिरवी रखे, फिर खेत भी बेचा

उन्होंने बताया कि जयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एग्जाम देने के लिए 5 नवंबर को जोधपुर से रवाना होकर जयपुर पहुंचा था और सुबह सड़क पर पैदल जाते हुए एक कार ने कुचल दिया. उन्होंने बताया कि हम चार भाई और तीन बहने हैं. पुलिस की नौकरी लगना मांडाराम का सपना था जो अब खत्म हो चुका है. मांडाराम सरकारी नौकरी का सपना लेकर गांव से 100 किलोमीटर दूर जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कोचिंग की फीस भरने के लिए मां के गहने गिरवी रखे और इसके बाद फिर खेत भी बेच दिया.

यह है पूरा मामला

बता दें, मृतक पाली का रहने वाला था जो कि जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. मांडाराम गुरुवार रात को जोधपुर से जयपुर आया था. शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन से पैदल ही परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुआ. रास्ते में लोगों से परीक्षा केंद्र का पता पूछते हुए सोडाला की तरफ पैदल एलिवेटेड रोड पर चल रहा था. पीछे से तेज रफ्तार में आई ऑडी कार ने उसको टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. युवक उछलकर 30 फीट दूर जाकर एक मकान की छत पर गिर गया.

शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली तो ऑटो रिक्शा में ही युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई प्रकाश अपने रिश्तेदारों के साथ जयपुर पहुंचा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.