ETV Bharat / city

लॉकडाउन: अवैध शराब बेचने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त - खाद्य सामग्री

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते खाद्य सामग्री, मेडिकल और खानपान संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के बाजार और ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच जयपुर में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने और रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक बोलेरो कार को भी जब्त किया है.

जयपुर की खबर, lockdown
पकड़े गए आरोपियों के साथ पुलिस
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी के आमेर में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. आमेर थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने और रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक बोलेरो कार को भी जब्त किया है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक लॉकडाउन की पालना में पुलिस की ओर से लगातार इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की ओर से इलाके में निगरानी रखी जा रही है.

वहीं पुलिस की गश्त के दौरान आमेर थाना इलाके में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने और रखने वालों पर भी नजर रखी गई. आमेर थाना इलाके के सायपुरा बस स्टैंड के पास अवैध हथकढ़ शराब बेचने के मामले में पुलिस ने प्रहलाद मीणा और हरिनारायण मीणा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: जयपुर: पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा, मेडिकल टीमों का सहयोग करने की अपील

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में आवश्यक खाद्य सामग्री और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की सेवाएं और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कुछ शराब माफिया अपने फायदे के लिए अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी के आमेर में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. आमेर थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने और रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक बोलेरो कार को भी जब्त किया है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक लॉकडाउन की पालना में पुलिस की ओर से लगातार इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की ओर से इलाके में निगरानी रखी जा रही है.

वहीं पुलिस की गश्त के दौरान आमेर थाना इलाके में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने और रखने वालों पर भी नजर रखी गई. आमेर थाना इलाके के सायपुरा बस स्टैंड के पास अवैध हथकढ़ शराब बेचने के मामले में पुलिस ने प्रहलाद मीणा और हरिनारायण मीणा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: जयपुर: पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा, मेडिकल टीमों का सहयोग करने की अपील

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में आवश्यक खाद्य सामग्री और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की सेवाएं और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कुछ शराब माफिया अपने फायदे के लिए अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.