जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी वेब डिजाइन के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करता था और मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में डालचंद नरूला नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.आरोपी के खिलाफ आमेर थाने में धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक आमेर निवासी पवन कुमार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें एनएन सोशल ट्रेड डिजिटल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का डायरेक्टर डालचंद अपने साथियों के साथ मिलकर आमेर में अपनी कंपनी का विज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काफी लोगों को जोड़ कर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी को बीकानेर से दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी डालचंद नरूला लूणकरणसर बीकानेर निवासी है जो कि गंगानगर जिले में किराए से रह रहा था.
यह भी पढ़ें- अजमेर: बीसलपुर बांध से हर घंटे बह रहा 36 हजार क्यूसेक पानी
पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गंगानगर से पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ आमेर थाने में पांच मामले दर्ज हैं. शहर के विभिन्न थानों से आरोपी के रिकॉर्ड की जानकारी भी ले रही है. साथ ही आरोपी के दूसरे साथियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.