ETV Bharat / city

दिन में लग्जरी गाड़ी से करते थे रेकी, रात में चोरी...7 गिरफ्तार...करोड़ों का माल बरामद - ETV bharat rajasthan news

जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने फ्रैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के आरोपियों के पास से करोड़ो का सामान बरामद किया है.

Police arrested 7 accused of gang who carried out theft in the factory
जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:37 PM IST

जयपुर. राजधानी में पश्चिम जिला पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बंद फैक्ट्रियों से महंगा तांबा, एल्युमिनियम व अन्य तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 5 कबाड़ियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग से करोड़ों का सामान भी बरामद किया है. इन आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने संभावना है.

पश्चिम पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि पिछले कई महीनों से सरना औद्योगिक क्षेत्र से एल्युमिनियम एवं तांबे के तार चोरी करने की घटनाएं लगातार हो रही थी. इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज देखे और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों पर फोकस किया. सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि एक कार रात को फैक्ट्री के सामने से निकली है और उसके साथ एक लोडिंग टेम्पो भी था.

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर

पढ़े:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

जांच करते हुए पुलिस नाजिर नाम के कबाड़ी के घर पहुंची वहां उन्हें कार खड़ी मिली. पुलिस ने नाजिर पर नजर रखनी शुरू की. मुखबिर से सूचना मिली की नाजिर मेवात का रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है. वह चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता है. नाजिर अपने अन्य साथी कबाड़ी अब्दुल मेव को चोरी का माल बेचता था. इस पर करधनी थाना अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ अब्दुल मेव के गोदाम पर दबिश दी वहां पर फैक्ट्री से चुराई हुई केबल, तांबा व एलुमिनियम का सामान, रेलवे बिजली लाइन का सामान सहित अन्य सामान मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीन-चार अन्य कबाड़ियों के यहां भी दबिश दी और चोरी का सामान जब्त किया.

पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने कहा है कि यह सभी आरोपी मेवात के रहने वाले हैं और इनके पास से करोड़ों रुपए का सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गैंग ने करीब 18 से अधिक लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए हैं. यह लोग अपने पास चार पहिया लग्जरी वाहन रखते थे. दिन में रेकी करते थे और रात को लोडिंग टेम्पो लाकर वारदात को अंजाम देते थे. इस गिरोह के आरोपियों ने एक फैक्ट्री में दो-तीन माह में करीब चार से पांच बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उस फैक्ट्री में अपना ताला भी लगा दिया. जिससे उनको चोरी करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. फैक्ट्री में घुसने के बाद आरोपी दो-तीन घंटे अंदर रहकर लोडिंग टेंपो में सामान भरकर ले जाते थे. यह गैंग चोरी का सामान कम कीमत पर कबाड़ियों को बेचा करती थी.

पढ़े:बारां: छबड़ा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के कुलदेवता के मंदिर में चोरी, करीब 90 हजार ले उड़े चोर

दिल्ली में बेचते थे चोरी का सामान: पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि गैंग के 6 आरोपी मेवात या उत्तर प्रदेश से लगती सीमा के रहने वाले हैं. जिनका संपर्क दिल्ली में बैठे कबाड़ियों से भी है. यह लोग तांबा, एलुमिनियम, बिजली के तार केबल ट्रांसफार्मर आदि माल खरीद अपने गोदाम में जमा कर लेते थे और बाद में दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे. गैंग में शामिल अन्य चोरों और कबाड़ियों की तलाश भी की जा रही है.

यह सामान हुआ बरामद: गिरफ्तार गैंग से चार से पांच क्विंटल तांबा, एलुमिनियम का सामान, वारदात में प्रयुक्त कर, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा ढाई टन बिजली के एलुमिनियम के तार व अन्य सामान बरामद किया गया है. 7 क्विंटल कॉपर वायर, 100 किलोग्राम पीवीसी, अन्य केबल भी जब्त की गई है. पुलिस ने अब्दुल गफ्फार पुत्र नईमुल हसन, मनीष मीणा पुत्र अशोक मीणा, लालचंद जेठवानी पुत्र रिचुमल जेठवानी, राजू पुत्र हीरालाल, मनमोहन अग्रवाल पुत्र गोविंद राम, नाजिर खान पुत्र इदरीश खान और दिलीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी में पश्चिम जिला पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बंद फैक्ट्रियों से महंगा तांबा, एल्युमिनियम व अन्य तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 5 कबाड़ियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग से करोड़ों का सामान भी बरामद किया है. इन आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने संभावना है.

पश्चिम पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि पिछले कई महीनों से सरना औद्योगिक क्षेत्र से एल्युमिनियम एवं तांबे के तार चोरी करने की घटनाएं लगातार हो रही थी. इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज देखे और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों पर फोकस किया. सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि एक कार रात को फैक्ट्री के सामने से निकली है और उसके साथ एक लोडिंग टेम्पो भी था.

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर

पढ़े:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

जांच करते हुए पुलिस नाजिर नाम के कबाड़ी के घर पहुंची वहां उन्हें कार खड़ी मिली. पुलिस ने नाजिर पर नजर रखनी शुरू की. मुखबिर से सूचना मिली की नाजिर मेवात का रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है. वह चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता है. नाजिर अपने अन्य साथी कबाड़ी अब्दुल मेव को चोरी का माल बेचता था. इस पर करधनी थाना अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ अब्दुल मेव के गोदाम पर दबिश दी वहां पर फैक्ट्री से चुराई हुई केबल, तांबा व एलुमिनियम का सामान, रेलवे बिजली लाइन का सामान सहित अन्य सामान मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीन-चार अन्य कबाड़ियों के यहां भी दबिश दी और चोरी का सामान जब्त किया.

पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने कहा है कि यह सभी आरोपी मेवात के रहने वाले हैं और इनके पास से करोड़ों रुपए का सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गैंग ने करीब 18 से अधिक लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए हैं. यह लोग अपने पास चार पहिया लग्जरी वाहन रखते थे. दिन में रेकी करते थे और रात को लोडिंग टेम्पो लाकर वारदात को अंजाम देते थे. इस गिरोह के आरोपियों ने एक फैक्ट्री में दो-तीन माह में करीब चार से पांच बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उस फैक्ट्री में अपना ताला भी लगा दिया. जिससे उनको चोरी करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. फैक्ट्री में घुसने के बाद आरोपी दो-तीन घंटे अंदर रहकर लोडिंग टेंपो में सामान भरकर ले जाते थे. यह गैंग चोरी का सामान कम कीमत पर कबाड़ियों को बेचा करती थी.

पढ़े:बारां: छबड़ा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के कुलदेवता के मंदिर में चोरी, करीब 90 हजार ले उड़े चोर

दिल्ली में बेचते थे चोरी का सामान: पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि गैंग के 6 आरोपी मेवात या उत्तर प्रदेश से लगती सीमा के रहने वाले हैं. जिनका संपर्क दिल्ली में बैठे कबाड़ियों से भी है. यह लोग तांबा, एलुमिनियम, बिजली के तार केबल ट्रांसफार्मर आदि माल खरीद अपने गोदाम में जमा कर लेते थे और बाद में दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे. गैंग में शामिल अन्य चोरों और कबाड़ियों की तलाश भी की जा रही है.

यह सामान हुआ बरामद: गिरफ्तार गैंग से चार से पांच क्विंटल तांबा, एलुमिनियम का सामान, वारदात में प्रयुक्त कर, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा ढाई टन बिजली के एलुमिनियम के तार व अन्य सामान बरामद किया गया है. 7 क्विंटल कॉपर वायर, 100 किलोग्राम पीवीसी, अन्य केबल भी जब्त की गई है. पुलिस ने अब्दुल गफ्फार पुत्र नईमुल हसन, मनीष मीणा पुत्र अशोक मीणा, लालचंद जेठवानी पुत्र रिचुमल जेठवानी, राजू पुत्र हीरालाल, मनमोहन अग्रवाल पुत्र गोविंद राम, नाजिर खान पुत्र इदरीश खान और दिलीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.