जयपुर. अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 3 तस्करों को शिप्रापथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 1 नाबालिग बालक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 30 किलो गांजा, लग्जरी कार, 4 मोबाइल और 92 हजार रुपए भी बरामद किए है.
क्लीन स्वीप अभियान के दौरान शिप्रापथ पुलिस ने शंकर मालावत, शंकरलाल सांसी और अजय कुमार सांसी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने तस्करों से 1 लग्जरी कार और 30 किलो गांजा बरामद किया. वहीं 4 मोबाइल फोन, 92 हजार रुपए नगद और मादक पदार्थ तस्करी के लेखा-जोखा रजिस्टर बरामद किया है. फिलहाल, आरोपियों के कब्जे से जब्त रजिस्टर में मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री का लेखा-जोखा पाया गया है. जिसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी कैसे हुआ दोषमुक्त, जानें कोर्ट रूम में जज ने क्या कहा
दरअसल, ड्रग्स रैकेट अंतर्राज्यीय स्तर पर अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है. जिसमें से आरोपी शंकर मालावत मादक पदार्थ आंध्र प्रदेश उड़ीसा से मंगवाता है. वहीं शंकर मालावत रैकेट का मुख्य सरगना है. इनका नेटवर्क इतना बड़ा है कि खुद यहां रहकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सप्लायर्स के बैंक खातों में रुपए स्थानांतरण कर ट्रकों से माल जयपुर में मंगवाता है. साथ ही उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से मंगवाए गए माल को जयपुर शहर और आसपास के जिलों में सप्लाई करवाता है.