ETV Bharat / city

जयपुर के कैफे में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, फ्री में हुक्का पीने के लिए फैलाई थी दहशत - miscreant arrested for firing in Jaipur

जयपुर के कैफे में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात (Firing in restaurant in Jaipur) हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फ्री में हुक्का पीने के लिए फायरिंग की थी.

fire in cafe of Jaipur, Jaipur news
जयपुर के कैफे में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 8:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में सोमवार शाम को एक कैफे में फायरिंग (firing in Jaipur cafe) की वारदात हुई थी. पुलिस ने दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश शौकीन कुरेशी उर्फ हनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस को मंगलवार को आरोपी के अशोक नगर थाना इलाके में आने की सूचना मिली. सूचना पर स्पेशल टीम ने दबिश देकर आरोपी को हथियार के साथ दबोच लिया. फायरिंग की वारदात में आरोपी का साथ देने वाले एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. जयपुर में रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

अशोक नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया की सोमवार को चित्तौड़ा हाउस स्थित एक कैफे के बाहर और अंदर शौकीन कुरैशी उर्फ हनी सिंह ने तीन राउंड फायर की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

यह भी पढ़ें. गुटखा के पैसे मांगे तो सिरफिरे युवक ने दुकानदार पर चलाई गोली, खुद की कनपटी पर कट्टा लगाकर देता रहा आत्महत्या की धमकी

मंगलवार सुबह आरोपी के अहिंसा सर्किल के पास आने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जिसमें कई और वारदात का खुलासा होने की संभावना है.

फ्री में हुक्का पीने और दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह हुक्का पीने और नशा करने का आदी है. जिस कैफे पर फायरिंग की गई, वहां भी हुक्का पिलाया जाता है. फ्री में आरोपी को हुक्का मिल सके. इसीलिए उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

वारदात में इस्तेमाल हथियार आरोपी को शातिर बदमाश मुन्ना तलवार ने कुछ समय के लिए दी थी. मुन्ना तलवार की मौत हो जाने के बाद आरोपी हथियार का प्रयोग कर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने लगा. आरोपी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में अनेक अपराधिक प्रकरण दर्ज है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में सोमवार शाम को एक कैफे में फायरिंग (firing in Jaipur cafe) की वारदात हुई थी. पुलिस ने दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश शौकीन कुरेशी उर्फ हनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस को मंगलवार को आरोपी के अशोक नगर थाना इलाके में आने की सूचना मिली. सूचना पर स्पेशल टीम ने दबिश देकर आरोपी को हथियार के साथ दबोच लिया. फायरिंग की वारदात में आरोपी का साथ देने वाले एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. जयपुर में रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

अशोक नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया की सोमवार को चित्तौड़ा हाउस स्थित एक कैफे के बाहर और अंदर शौकीन कुरैशी उर्फ हनी सिंह ने तीन राउंड फायर की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

यह भी पढ़ें. गुटखा के पैसे मांगे तो सिरफिरे युवक ने दुकानदार पर चलाई गोली, खुद की कनपटी पर कट्टा लगाकर देता रहा आत्महत्या की धमकी

मंगलवार सुबह आरोपी के अहिंसा सर्किल के पास आने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जिसमें कई और वारदात का खुलासा होने की संभावना है.

फ्री में हुक्का पीने और दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह हुक्का पीने और नशा करने का आदी है. जिस कैफे पर फायरिंग की गई, वहां भी हुक्का पिलाया जाता है. फ्री में आरोपी को हुक्का मिल सके. इसीलिए उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

वारदात में इस्तेमाल हथियार आरोपी को शातिर बदमाश मुन्ना तलवार ने कुछ समय के लिए दी थी. मुन्ना तलवार की मौत हो जाने के बाद आरोपी हथियार का प्रयोग कर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने लगा. आरोपी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में अनेक अपराधिक प्रकरण दर्ज है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.