जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में वीटी रोड स्थित सभास्थल पर एक विशाल जनसभा है. जहां लाखों की तादाद में जयपुर की जनता प्रधानमंत्री मोदी को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए एकत्रित हुई है. सभास्थल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी सभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लगातार सुरक्षाकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर दो हजार से अधिक पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. इसके अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीम और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के कमांडोज को भी सभास्थल के अंदर, बाहर व चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. सभास्थल पर प्रवेश करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा जांच की जा रही है. और मेटल डिटेक्टर में गुजरने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
वहीं सभा में आने वाले लोगों को कोई भी काली वस्तु चाहे कपड़ा या हेलमेट क्यों ना हो उसे लेकर अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. वहीं सुरक्षा कारणों के चलते लोगों को पानी की बोतल भी अंदर नहीं लेने दी जा रही है.