जयपुर. जयपुर की एक निजी स्कूल के कैंपस में पर्यावरण का संदेश देते हुए रोटरी क्लब की ओर से रविवार को पौधारोपण किया गया. 30 तरह की प्रजातियों के मियावाकी जापानी तकनीक के जरिए 1,100 पौधे लगाए गए. रोटरी क्लब, जयपुर सिटीजन, महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्लब पदाधिकारियों ने प्रकृति वंदन के बाद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.
पौधारोपण के बाद संथापक अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा, एचएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सोम कांत शर्मा के नेतृत्व में पौधों की पूजा और आरती भी की गई. अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब के जरिए किया गया. पर्यावरण कमेटी के अध्यक्ष राजेश गंगवाल, सदस्य अनिल गोधा राजेश अग्रवाल, कमल सरावगी और रविंद्र गुप्ता की देखरेख में 1100 पौधे लगाए गए.
सचिव संदीप जैन ने बताया कि, सभी पौधे मियावाकी जापानी तकनीक के जरिए लगाए गए. इस तकनीक के जरिए करीब 85 फ़ीसदी पौधे जीवित रहते हैं और दो-तीन साल में ही पौधे बड़े हो जाते हैं और जंगल जैसा नजारा नजर आता है. पौधों की वृद्धि से तापमान में भी गिरावट आती है.साथ ही नमी भी बरकरार रहती है. वहींं राहुल गुप्ता ने बताया कि, मियावाकी जापानी तकनीक से पर्यावरण का संरक्षण का लक्ष्य पूरा हो सकता है. जल्दी जयपुर के अन्य इलाकों में भी इसी तकनीक के जरिए पौधारोपण किया जाएगा.
ये पढ़ें: आज वर्ल्ड ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
क्लब के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि, शिक्षा परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र के गोधा, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद झाझडी, ए के जैन, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष कमल बड़जात्या ने भी पौधारोपण किया. प्रमोद जैन ने बताया कि, आगे भी हम इसी तकनीक के जरिए पौधे उगाएंगे. इसी कड़ी में मानसरोवर स्थित पार्क में पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही रेलवे और सवाई मानसिंह अस्पताल में भी पौधे उगाने के लिए हमारी बात चल रही है.
क्लब के सदस्यों ने कहा कि, वर्तमान आधुनिक युग में कल कारखानों और अन्य कारणों से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है. आने वाले दिनों में भी इसी तरह से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा.