जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में 5 महीने से जिस प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार हो रहा है, उसका फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुका है. लेकिन, कहा जा रहा है कि इस कार्यकारिणी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की मांग रख दी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए सचिन पायलट ने वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का नाम आगे किया है, हालांकि इसमें एक नाम गोपाल सिंह ईडवा का भी है, जो कि सचिन पायलट की कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर अभी पेच फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि मंत्री हरीश चौधरी की अजय माकन से मुलाकात भी इसी मसले पर हुई है.
अगर कार्यकारी अध्यक्ष की बात नहीं बनती है तो फिर ऐसे में पायलट कैंप को संगठन महासचिव पद दिया जाएगा. हालांकि, इस पद को लेकर भी कई विवाद होने हैं. लेकिन ये बात साफ है कि कार्यकारी अध्यक्ष और संगठन महासचिव अपना बनाने के लिए पायलट ने भी अजय माकन के सामने अपनी बात रख दी है.
पढ़ें: संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को नोटिस
ये हो सकते हैं संभावित चेहरे
संभावित कार्यकारी अध्यक्ष -हेमाराम चौधरी, गोपाल सिंह ईडवा.
संभावित उपाध्यक्ष- राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, अर्चना शर्मा, मुमताज मसीह, गोपाल सिंह ईडवा, हीरालाल बिश्नोई, राजीव अरोड़ा, मुरारी लाल मीणा, रेहाना रियाज, रणदीप धनकड़, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, रफीक मंडेलिया.
संभावित महासचिव- पवन गोदारा, ललित तुनवाल, बालेंदु सिंह शेखावत, पुखराज पाराशर, रूपेश कांत व्यास, गिरिराज गर्ग, प्रशांत सहदेव शर्मा, शबनम गोदारा, गुरमीत सिंह कुन्नर, सुभाष महरिया, दानिश अबरार, अब्दुल सगीर, रोहित बोहरा,मुकेश भाकर, पुष्पेंद्र भारद्वाज, सतेंद्र भारद्वाज, रामनिवास गावड़िया, जीवन खान, अजीत सिंह शेखावत और महेश शर्मा.
संभावित प्रदेश सचिव- सुमित भगासरा, पंकज शर्मा काकू, मनीष यादव, रामविलास चौधरी, हनुमान मील, भवी मीणा, मनोज कुमार मेघवाल, सऊद सईद, राकेश मोरदिया ,आरआर तिवारी, अजीत यादव, शारदा कांत शर्मा, आबिद कागजी, महेंद्र खेड़ी श्रवण तवर, अभिमन्यु पूनिया, मोहन डागर, अयूब खान, राजेश चौधरी, रमा बजाज और संगीता गर्ग.