जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के चिकित्सकों ने एक बार फिर से इतिहास रचा हैं. यहां चिकित्सकों ने हाथ से कटे पंजे को जोड़कर एक महिला को अपंग होने से बचा लिया. सवाई मानसिंह अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.
एसएमएस अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मालपुरा निवासी 25 वर्षीय एक महिला का घरेलू विवाद के चलते पंजा हाथ से अलग कर दिया गया. ऐसे में लहूलुहान स्थिति में महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और आनन-फानन में अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.
पढ़ें: अजमेर: कोरोना से खौफजदा युवक ने की आत्महत्या, कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में लगाई फांसी
अस्पताल में करीब 5.30 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद महिला का कटा हुआ पंजा एक बार फिर हाथ से जोड़ दिया गया है. चिकित्सकों की सफलता के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी डॉक्टर्स को बधाई दी. ऑपरेशन करने वाली टीम में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, डॉक्टर कौशल, डॉ. शिखा बंसल शामिल रहीं. इसके साथ ही एनेस्थीसिया विभाग की डॉक्टर मृदुला, डॉक्टर चैताली और डॉक्टर श्रुति भी मौजूद थी.