जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने गुरुवार देर रात आदेश जारी करते हुए पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर 2 प्रतिशत वेट (Vat) काम करने का आदेश जारी किया था. इसके तहत पेट्रोल पर वेट 38 से घटाकर 36 प्रतिशत और डीजल पर वेट 28 से घटाकर 26 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया था.
बता दें कि गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है. इसके तहत वेट कम होने पर पेट्रोल पर करीब 1.35 रुपए और डीजल पर 1.32 रुपए की कमी प्रति लीटर दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रदेश में तेल की नई कीमतें जारी की गई है.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वेट कम होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 92.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.62 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.