ETV Bharat / city

आतिशबाजी पर प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, अगले सप्ताह होगी सुनवाई

राजस्थान सरकार ने दिपावली और नए साल पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

ban fireworks in Rajasthan, Rajasthan HC
आतिशबाजी बैन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:02 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से प्रदेश में एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सुनील कुमार की ओर से दायर इस याचिका पर हाईकोर्ट आगामी सप्ताह में सुनवाई करेगा.

जनहित याचिका में कहा गया है कि टोक्यो ओलंपिक और दुबई एक्सपो सहित नव साल के मौके पर दुनिया के कई देशों में आतिशबाजी हुई थी लेकिन वहां कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी. वहीं प्रदेश में सैकड़ों फैक्ट्री और उद्योग चल रहे हैं लेकिन उन्हें भी बंद नहीं किया गया है. पिछले दो साल से आतिशबाजी पर रोक लगाकर दिवाली मनाने से रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान: दिवाली और नए साल पर नहीं होगी आतिशबाजी, गृह विभाग ने पटाखों की खरीद और बिक्री पर लगाया बैन

याचिका में कहा गया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अब प्रदेश में बीमारी काफी हद तक नियंत्रण में है. इसके अलावा सिनेमा, स्कूल और धार्मिक स्थल आदि भी खोले जा चुके हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी आतिशबाजी पर रोक नहीं लगाई गई है. ऐसे में प्रदेश में आतिशबाजी पर रोक लगाना उचित नहीं है.

जयपुर. राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से प्रदेश में एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सुनील कुमार की ओर से दायर इस याचिका पर हाईकोर्ट आगामी सप्ताह में सुनवाई करेगा.

जनहित याचिका में कहा गया है कि टोक्यो ओलंपिक और दुबई एक्सपो सहित नव साल के मौके पर दुनिया के कई देशों में आतिशबाजी हुई थी लेकिन वहां कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी. वहीं प्रदेश में सैकड़ों फैक्ट्री और उद्योग चल रहे हैं लेकिन उन्हें भी बंद नहीं किया गया है. पिछले दो साल से आतिशबाजी पर रोक लगाकर दिवाली मनाने से रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान: दिवाली और नए साल पर नहीं होगी आतिशबाजी, गृह विभाग ने पटाखों की खरीद और बिक्री पर लगाया बैन

याचिका में कहा गया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अब प्रदेश में बीमारी काफी हद तक नियंत्रण में है. इसके अलावा सिनेमा, स्कूल और धार्मिक स्थल आदि भी खोले जा चुके हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी आतिशबाजी पर रोक नहीं लगाई गई है. ऐसे में प्रदेश में आतिशबाजी पर रोक लगाना उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.