जयपुर. इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार बढ़ गया है.ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी के चलते देशी-विदेशी यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. यात्रियों को कई घंटों अपने क्लीयरेंस और लगेज के लिए इंतजार करना पड़ता है. लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इस समस्या को दुरुस्त करने की बजाय प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.
क्रिसमस सेलिब्रेट करने और शीतकालीन अवकाश के चलते देशी-विदेशी पर्यटक सात समंदर पार कर जयपुर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच रहे हैं. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी के चलते यात्रियों को बाहर आने के लिए 2 से 3 घंटे इंतजार भी करना पड़ रहा है. ऐसे में कई बार समस्या को लेकर देशी- विदेशी यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन को ऑनलाइन और लिखित में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं . लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने पर कोई कार्रवाई भी नहीं की है . इस समस्या को लेकर कई बार एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया. लेकिन एयरपोर्ट पर समस्या दूर नहीं हुई.
यह भी पढ़ें. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत की होगी जांच, सीएम के निर्देश पर बनाई गई कमेटी
देश-विदेशी पर्यटकों को आ रही यह समस्या
जयपुर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए फ्लाइट के लिए 8 से 10 काउंटर बने हुए हैं. जिसमें से पांच काउंटर पर ही अधिकारी बैठते हैं. यात्रियों के क्लीयरेंस के दौरान अधिक भीड़ हो जाने से 2 से 3 घंटे खड़े रहना पड़ता है.
देशी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर 10 से 12 काउंटर इंडियन बने हुए हैं . जिन पर 8 से 6 अधिकारी ही बैठते हैं. ऐसे में रात के समय स्टाफ की कमी होने से यात्रियों को क्लीयरेंस और लगेज चेकिंग के दौरान काफी परेशानी होती है . इस समस्या को दूर करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
- सबसे ज्यादा सोमवार, बुधवार और शनिवार को एक साथ फ्लाइटों के आने से समस्या बढ़ जाती है. यात्रियों को क्लीयरेंस और लगेज चेकिंग के दौरान 2 से 3 घंटे तक इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है.
- रात्रि कालीन समय में 5 फ्लाइट एक साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं. क्लीयरेंस और लगेज चेकिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों और सिक्योरिटी के साथ रोजाना झगड़े होते दिखाई देते हैं. इस समस्या को लेकर यात्रियों ने ऑनलाइन में लिखित में शिकायत कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें. शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर केंटर-डंपर में भिड़ंत, एक घायल
इन फ्लाइट्स के देसी-विदेशी यात्रियों को हो रही समस्या
- थाई एशिया फ्लाइट FD 130 सप्ताह के सातों दिन आती है. इस फ्लाइट में करीब 250 से 300 यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते हैं.
- थाई स्माइल फ्लाइट सप्ताह में 7 दिन जयपुर एयरपोर्ट आती है. इसमें भी 250 से 300 यात्री रोजाना जयपुर आते हैं.
- एयर अरेबिया फ्लाइट g-9435/436 सप्ताह में 7 दिन रोजाना जयपुर एयरपोर्ट आती है.
- एशिया की मलेशिया फ्लाइट D7-194/195 सत्ता में सोमवार बुधवार और शनिवार को आती है जयपुर.
- एयर इंडिया की फ्लाइट 1X-196/197 सप्ताह में 4 दिन आती है जयपुर
हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटन सीजन में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रहे लगातार यात्री भार को देखते हुए अब एयरपोर्ट प्रशासन क्या कदम उठाता है और यात्रियों को कितनी सुविधा भी दे पाता है.