ETV Bharat / city

जयपुर: 53 थाना इलाकों के 310 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू - Curfew in Jaipur police station areas

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी फैल रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 53 थाना इलाकों के 310 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, जयपुर न्यूज, Curfew in Jaipur police station areas
जयपुर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:52 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर में मंगलवार को चित्रकूट, करणी विहार, मानसरोवर, मुहाना, श्यामनगर और सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शिप्रा पथ, अशोक नगर और मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

चित्रकूट थाना इलाके में महात्मा गांधी नगर प्लॉट नंबर 71 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पांच्यावाला स्थित अलंकार बिहार के प्लाट नंबर 27ए से 5ए एवं प्लाट नंबर 356ए से 33 तक कर्फ्यू लगाया गया है। मानसरोवर थाना इलाके में वीटी रोड मानसरोवर के मकान नंबर 69/22 से मकान नंबर 69/33 तक और मकान नंबर 69/49 से मकान नंबर 69/ 70 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में डी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी के मकान नंबर 60 से मकान नंबर 55ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश के मदरसों में सरकारी आदेश हुए हवा, नहीं लग रही बच्चों की ऑनलाइन क्लास

मुहाना थाना इलाके में नर्मदा एंक्लेव रतन सागर कॉलोनी के मकान नंबर 40बी से मकान नंबर 53 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर- ए- बी के मकान नंबर 83 से मकान नंबर 84 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में सीताराम कॉलोनी के प्लॉट नंबर 58 से प्लॉट नंबर 60 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में 22 गोदाम गली नंबर 4 के प्लाट नंबर 45 से प्लॉट नंबर 48 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर ए बी के मकान नंबर 171 से मकान नंबर 174 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर के प्लाट नंबर 27ए से प्लाट नंबर 27बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
अशोक नगर थाना इलाके में शुभम एनक्लेव आवासीय कॉलोनी के मकान नंबर 1 से मकान नंबर 5 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में गौरव विहार के मकान नंबर 33 से मकान नंबर 42ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 53 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: राजस्थान सियासी घमासान के बीच भाजपा का एक और परिवाद

बता दें कि, जयपुर शहर के 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 53 थाना इलाकों में करीब 310 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर में मंगलवार को चित्रकूट, करणी विहार, मानसरोवर, मुहाना, श्यामनगर और सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शिप्रा पथ, अशोक नगर और मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

चित्रकूट थाना इलाके में महात्मा गांधी नगर प्लॉट नंबर 71 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पांच्यावाला स्थित अलंकार बिहार के प्लाट नंबर 27ए से 5ए एवं प्लाट नंबर 356ए से 33 तक कर्फ्यू लगाया गया है। मानसरोवर थाना इलाके में वीटी रोड मानसरोवर के मकान नंबर 69/22 से मकान नंबर 69/33 तक और मकान नंबर 69/49 से मकान नंबर 69/ 70 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में डी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी के मकान नंबर 60 से मकान नंबर 55ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश के मदरसों में सरकारी आदेश हुए हवा, नहीं लग रही बच्चों की ऑनलाइन क्लास

मुहाना थाना इलाके में नर्मदा एंक्लेव रतन सागर कॉलोनी के मकान नंबर 40बी से मकान नंबर 53 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर- ए- बी के मकान नंबर 83 से मकान नंबर 84 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में सीताराम कॉलोनी के प्लॉट नंबर 58 से प्लॉट नंबर 60 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में 22 गोदाम गली नंबर 4 के प्लाट नंबर 45 से प्लॉट नंबर 48 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर ए बी के मकान नंबर 171 से मकान नंबर 174 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर के प्लाट नंबर 27ए से प्लाट नंबर 27बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
अशोक नगर थाना इलाके में शुभम एनक्लेव आवासीय कॉलोनी के मकान नंबर 1 से मकान नंबर 5 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में गौरव विहार के मकान नंबर 33 से मकान नंबर 42ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 53 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: राजस्थान सियासी घमासान के बीच भाजपा का एक और परिवाद

बता दें कि, जयपुर शहर के 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 53 थाना इलाकों में करीब 310 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.