जयपुर. कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत शहीद हुए जवानों की शहादत की याद में सार्वजनिक पार्क का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के नाम पर कालवाड़ रोड स्थित कृष्णाकुंज विलास के सार्वजनिक उद्यान का नामकरण उनके नाम से कर शहीद को श्रद्धांजलि (Homage to Martyr Kuldeep Singh) अर्पित की गई.
शहीद कुलदीप सिंह के पिता रणधीर सिंह और उनका पूरा परिवार इसी क्षेत्र में निवास करता है. शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह इसी हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए थे. स्थानीय क्षेत्र वासियों ने शहीद कुलदीप सिंह की शहादत को नमन करने के लिए एक शादी समारोह में इस सार्वजनिक उद्यान का नामकरण किया.
कार्यक्रम के आयोजक जगदीश चौधरी ने बताया कि शहीद जवान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्रवासियों ने यह निर्णय किया ताकि इस पार्क के जरिए शहीद कुलदीप सिंह हम सभी के दिलों में अमर रहें और आने वाली पीढ़ी भी इस वीर सपूत के आचरण का अनुसरण करे.