ETV Bharat / city

सांगानेर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली.

jaipur news, protest against private schools
सांगानेर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. स्कूल फीस को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस मसले को लेकर अंतरिम आदेश भी आ चुका है, जिस पर फाइनल आदेश आना बाकी है. वहीं निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावक सांगानेर में सड़कों पर उतरे और निजी स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संयुक्त अभिभावक संघ और एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन सहित एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावक सांगानेर स्थित स्टेडियम में एकजुट हुए और निजी स्कूलों की हठधर्मिता पर विरोध प्रदर्शन किया.

संघ जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता का प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में स्पष्ट कहा है कि वर्ष 2019-20 के अनुसार निजी स्कूल संचालक 5 मार्च से 6 किश्तों में फीस वसूल सकते है, जो अभिभावक फीस जमा नहीं करवा सकते हैं. स्कूल संचालक उनके बच्चों की ना पढ़ाई रोक सकते हैं और ना ही एक्जाम देने से रोक सकते हैं. उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं और पूरी फीस जमा ना होने पर बच्चों की पढ़ाई रोक रहे हैं. साथ ही एक्जाम देने से रोक रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अभिभावकों के खिलाफ जाकर शत प्रतिशत फीस जमा करवाने के आदेश दिए हो, लेकिन अभिभावक सुप्रीम कोर्ट का सम्मान रखते हुए मजबूरन इस आदेश की पालना कर रहे हैं और अंतिम आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन संयोजक ज्ञान सिंह नरुका ने कहा कि स्कूल संचालक से लगातार वार्ता कर हम अपनी पीड़ाओं को साझा कर रहे हैं, उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक हमारी मजबूरी का मजाक उड़ा रहा है. रविवार को सभी अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूलों की हठधर्मिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिसको लेकर सभी अभिभावक सांगानेर स्टेडियम में जुटे और संघ के अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया. उपस्थित सभी अभिभावकों ने सर्व प्रथम संयुक्त अभिभावक संघ की सम्बद्धता ली और हस्ताक्षर किए. उसके बाद सांगानेर की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- 6 मार्च को उदयपुर में रहेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा, करेंगे शैक्षिक संवाद

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप, सांगानेर बस स्टैंड सर्किल होते हुए सांगानेर के मुख्य बाजार में निकाली गई. एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन भले ही स्कूलो का संरक्षण कर लें, लेकिन अभिभावक इनकी हठधर्मिता को तोड़ेगा. इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश मंत्री अमृता सक्सेना, जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, अरविंद शर्मा, विमल व्यास, राम सोनी, एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन संयोजक ज्ञान सिंह नरुका, धर्मेंद्र धनोपिआ, रामकिशन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे.

जयपुर. स्कूल फीस को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस मसले को लेकर अंतरिम आदेश भी आ चुका है, जिस पर फाइनल आदेश आना बाकी है. वहीं निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावक सांगानेर में सड़कों पर उतरे और निजी स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संयुक्त अभिभावक संघ और एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन सहित एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावक सांगानेर स्थित स्टेडियम में एकजुट हुए और निजी स्कूलों की हठधर्मिता पर विरोध प्रदर्शन किया.

संघ जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता का प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में स्पष्ट कहा है कि वर्ष 2019-20 के अनुसार निजी स्कूल संचालक 5 मार्च से 6 किश्तों में फीस वसूल सकते है, जो अभिभावक फीस जमा नहीं करवा सकते हैं. स्कूल संचालक उनके बच्चों की ना पढ़ाई रोक सकते हैं और ना ही एक्जाम देने से रोक सकते हैं. उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं और पूरी फीस जमा ना होने पर बच्चों की पढ़ाई रोक रहे हैं. साथ ही एक्जाम देने से रोक रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अभिभावकों के खिलाफ जाकर शत प्रतिशत फीस जमा करवाने के आदेश दिए हो, लेकिन अभिभावक सुप्रीम कोर्ट का सम्मान रखते हुए मजबूरन इस आदेश की पालना कर रहे हैं और अंतिम आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन संयोजक ज्ञान सिंह नरुका ने कहा कि स्कूल संचालक से लगातार वार्ता कर हम अपनी पीड़ाओं को साझा कर रहे हैं, उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक हमारी मजबूरी का मजाक उड़ा रहा है. रविवार को सभी अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूलों की हठधर्मिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिसको लेकर सभी अभिभावक सांगानेर स्टेडियम में जुटे और संघ के अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया. उपस्थित सभी अभिभावकों ने सर्व प्रथम संयुक्त अभिभावक संघ की सम्बद्धता ली और हस्ताक्षर किए. उसके बाद सांगानेर की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- 6 मार्च को उदयपुर में रहेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा, करेंगे शैक्षिक संवाद

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप, सांगानेर बस स्टैंड सर्किल होते हुए सांगानेर के मुख्य बाजार में निकाली गई. एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन भले ही स्कूलो का संरक्षण कर लें, लेकिन अभिभावक इनकी हठधर्मिता को तोड़ेगा. इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश मंत्री अमृता सक्सेना, जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, अरविंद शर्मा, विमल व्यास, राम सोनी, एनके पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन संयोजक ज्ञान सिंह नरुका, धर्मेंद्र धनोपिआ, रामकिशन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.