जयपुर. जिले के अजबगढ़ रेंज में दामोदर का बास गांव के एक कुएं में पैंथर गिरने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया.
पढ़ें- अलवरः खेत पर बने कुएं में गिरा पैंथर, 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला बाहर
बता दें, पैंथर को कुएं से बाहर निकालने के लिए कुएं में जाल लगाकर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद कुएं में पिंजरा डाला गया, काफी समय बाद पैंथर पिंजरे में बैठ गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरे को कुएं से बाहर निकाला. पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे सरिस्का बाघ परियोजना में छोड़ दिया गया.
अजबगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी भरत लाल वर्मा के मुताबिक दामोदर का बास गांव के एक कुएं में पैंथर गिरने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तमाम संसाधनों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने मौके देखा तो कुएं में पैंथर गिरा हुआ था. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा थी. वन विभाग की टीम ने लोगों से समझाइश कर भीड़ को दूर करने का प्रयास किया.
रेस्क्यू के लिए बाघ परियोजना सरिस्का के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर दीनदयाल मीणा और क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने पहले जाल डालकर पैंथर को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद पिंजरे में वैट लगाकर कुएं में डाला गया. पैंथर पिंजरे में आ गया. पिंजरे को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद पैंथर को सरिस्का बाघ परियोजना में रिलीज कर दिया गया.