ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी के मुख्य मार्गों पर Corona virus से बचाव के संदेश लिख रहे पेंटर्स - painters writing messages

अब तक सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए कोरोना से बचाव के संदेश देखे जा सकते थे. लेकिन अब राजधानी के मुख्य मार्गों पर भी इन संदेशों को देखा और पढ़ा जा सकता है. जयपुर के सोडाला में रहने वाले 5 पेंटर्स अपनी कला के माध्यम से रोड पर पेंटिंग कर कोरोना बचाव के संदेश लिख रहे हैं.

jaipur news  painters writing messages  messages to protect against corona virus
Corona virus से बचाव के संदेश
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर. कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है. घर में रहें, सुरक्षित रहें. कुछ इसी तरह के संदेश राजधानी के मुख्य मार्गों पर देखे जा सकते हैं. जनपथ हो या रामनिवास बाग, स्टेच्यू सर्किल हो या अंबेडकर सर्किल. इन सभी जगह कोरोना वायरस की पेंटिंग और संक्रमण से बचाव को लेकर संदेश देखें और पढ़े जा सकते हैं.

Corona virus से बचाव के संदेश

दरअसल, भारतीय कलाकार संघ से जुड़े पांच पेंटर्स अपनी कला को रंगों के जरिए जयपुर की सड़कों पर उकेर रहे हैं. अब तक जयपुर के कई प्रमुख मार्गों पर गोकुल, टक्कर, विपिन, विकास और अशोक कोरोना बचाव से जुड़े संदेश पेंट के माध्यम से लिख चुके हैं. यही नहीं कोरोना वायरस के भी कई रूप अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किए हैं.

jaipur news  painters writing messages  messages to protect against corona virus
कोरोना वायरस से बचाव के संदेश लिख रहे पेंटर्स

यह भी पढ़ेंः जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले

मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान जो भी व्यक्ति यहां से गुजर रहे हैं, एकाएक उनकी नजर इन संदेशों पर पड़ रही है. इस संबंध में टीम लीडर गोकुल ने बताया कि देश हित में लोगों को जागरूक करने के लिए वो और उनकी टीम शहर के सभी मुख्य मार्ग पर इस तरह के संदेश लिख रही है. उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा भी कई शहरों में उनके पेंटर साथी इसी तरह से संदेश लिख रहे हैं.

jaipur news  painters writing messages  messages to protect against corona virus
कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है

इन संदेशों में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की जा रही है. वाकई, ये पेंटर्स भी किसी वॉरियर से कम नहीं, जो इस संक्रमण काल में अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

जयपुर. कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है. घर में रहें, सुरक्षित रहें. कुछ इसी तरह के संदेश राजधानी के मुख्य मार्गों पर देखे जा सकते हैं. जनपथ हो या रामनिवास बाग, स्टेच्यू सर्किल हो या अंबेडकर सर्किल. इन सभी जगह कोरोना वायरस की पेंटिंग और संक्रमण से बचाव को लेकर संदेश देखें और पढ़े जा सकते हैं.

Corona virus से बचाव के संदेश

दरअसल, भारतीय कलाकार संघ से जुड़े पांच पेंटर्स अपनी कला को रंगों के जरिए जयपुर की सड़कों पर उकेर रहे हैं. अब तक जयपुर के कई प्रमुख मार्गों पर गोकुल, टक्कर, विपिन, विकास और अशोक कोरोना बचाव से जुड़े संदेश पेंट के माध्यम से लिख चुके हैं. यही नहीं कोरोना वायरस के भी कई रूप अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किए हैं.

jaipur news  painters writing messages  messages to protect against corona virus
कोरोना वायरस से बचाव के संदेश लिख रहे पेंटर्स

यह भी पढ़ेंः जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले

मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान जो भी व्यक्ति यहां से गुजर रहे हैं, एकाएक उनकी नजर इन संदेशों पर पड़ रही है. इस संबंध में टीम लीडर गोकुल ने बताया कि देश हित में लोगों को जागरूक करने के लिए वो और उनकी टीम शहर के सभी मुख्य मार्ग पर इस तरह के संदेश लिख रही है. उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा भी कई शहरों में उनके पेंटर साथी इसी तरह से संदेश लिख रहे हैं.

jaipur news  painters writing messages  messages to protect against corona virus
कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है

इन संदेशों में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की जा रही है. वाकई, ये पेंटर्स भी किसी वॉरियर से कम नहीं, जो इस संक्रमण काल में अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.