जयपुर. राजस्थानी जन सेवा हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे रही है. अपनी इसी सेवा प्रवृत्ति के कारण राजस्थान के लोग देश और विदेश में भी अपना परचंम लहराते आए हैं. कोरोना के संक्रमण काल में भी राजस्थानी दिल खोलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि लंदन में भी राजस्थानियों ने अपने सेवा भाव से लोगों का दिल जीत लिया है, ये कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का.
बता दें कि पूनिया ने रविवार को राजस्थान एसोसिएशन यूके के कार्यक्रम में कुलदीप शेखावत, हरेंद्र जोधा सहित अन्य प्रवासी राजस्थानियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान हरेंद्र जोधा ने सभी प्रवासी राजस्थानियों की तरफ से कहा कि हम हर तरह से मदद को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि लंदन में भी प्रवासी राजस्थान के लोग मिलकर काम कर रहे हैं और अन्य लोगों की सेवा में जुटे हैं.
वहीं कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवासी भी प्रधानमंत्री केयर फंड में योगदान दे रहे हैं और लोगों से इसमें योगदान करने के लिए अपील भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राशन और भोजन को लेकर प्रवासी लगातार मदद कर रहे हैं. वहीं पूनिया ने स्वदेश वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि विदेश मंत्रालय लगातार आपकी मदद कर रहा है और मदद को लेकर जो भी कोई मांग होगी इसको लेकर विदेश मंत्रालय तक आपकी बात पहुंचाई जाएगी.
पढ़ें: कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा
भामाशाह कर रहे हैं मदद
समाज के दोरान सतीश पूनिया ने कहा कि देश और प्रदेश के चिकित्सा कर्मी सुरक्षाकर्मी सफाईकर्मी सहित तमाम कोरोना योद्धा कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. कोरोना महामारी से पूरे विश्व को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार देश को कोरोना संकट से उबारने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसी कई दवाइयां है जो कोरोना के इलाज में संजीवनी साबित हुई हैं. इसको लेकर दुनिया के तमाम देशों में भारत का नाम भी हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने देश की जरूरतों को पूरा रखते हुए यह दवाईया जरूरतमंद देशों को भिजवा रही हैं.