जयपुर. राजस्थान में रविवार को 20 जिलों के 90 निकायों के प्रमुख कौन होंगे, यह सामने आ चुका है. भाजपा हो या कांग्रेस अपने-अपने लिहाज से इन्हें अपने पक्ष में आए नतीजे बता रही है. लेकिन, एक और ऐसी जानकारी होती है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है, वह यह कि इस बार इन 90 निकायों में कितने पढ़े-लिखे, कितने युवा, बुजुर्ग और महिलाएं निकाय प्रमुख बनी हैं.
बता दें कि 90 निकायों में केवल 2 निकाय प्रमुख झालावाड़ से भाजपा की कौशल्या बाई और लाडनूं से कांग्रेस के रावत खान ऐसे हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं है. बाकी बचे 88 निकायों में सभी पढ़े-लिखे निकाय प्रमुख हैं. इन निकाय चुनाव में सबसे कम उम्र के निकाय प्रमुख पीलीबंगा निकाय के अध्यक्ष सुखचैन सिंह है जो 25 साल के हैं. तो वहीं सबसे उम्रदराज श्रीमाधोपुर नगरपालिका के अध्यक्ष हरिनारायण हैं जो 77 साल के हैं.
पढ़ें- 90 में से 50 बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा, 37 पर सिमटी भाजपा...नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
यह है पढ़े-लिखे अध्यक्षों की संख्या
आज आए निकाय चुनाव के नतीजों में 90 निकाय प्रमुखों में से केवल 2 निकाय प्रमुख ऐसे हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं हैं. इनमें नागौर के लाडनूं नगरपालिका के कांग्रेस के रावत खान और झालावाड़ की पिड़ावा नगर पालिका की भाजपा की कौशल्या बाई है. इनके अलावा सभी लोग पढ़े-लिखे हैं.
- पोस्ट ग्रेजुएट- 14 निकाय प्रमुख पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
- चार्टर्ड अकाउंटेंट- एक निकाय प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट है.
- एलएलएम- एक निकाय प्रमुख एलएलएम है.
- ग्रेजुएट- 15 निकाय प्रमुख ग्रेजुएट हैं.
- एलएलबी- 3 निकाय प्रमुख एलएलबी किए हुए हैं.
- इंजीनियर- एक निकाय प्रमुख इंजीनियर हैं.
- प्रोफेशनल- 2 निकाय प्रमुख प्रोफेशनल हैं.
- सीनियर सेकेंडरी- 11 निकाय प्रमुख सीनियर सेकेंडरी पास हैं.
- 11वीं पास- 2 निकाय प्रमुख 11 वीं पास हैं.
- सेकेंडरी- 17 निकाय प्रमुख सेकेंडरी पास हैं.
- 9वीं पास- एक निकाय प्रमुख 9वीं पास है.
- 8वीं पास- 5 निकाय प्रमुख 8वीं पास हैं.
- 5वीं पास- 1 निकाय प्रमुख 5वीं पास है.
- लिटरेट- 13 निकाय प्रमुख लिटरेट है.
- बिना पढ़े-लिखे- दो निकाय प्रमुख बिना पढ़े-लिखे हैं.
16 निकाय प्रमुख को छोड़ दें तो सभी 60 साल से कम उम्र के हैं...
राजस्थान में आए निकाय प्रमुखों के नतीजों में केवल 16 नेता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है. सबसे युवा निकाय प्रमुख की बात करें तो वह पीलीबंगा नगर पालिका के अध्यक्ष सुखचैन सिंह है जो 25 साल के हैं. तो वहीं श्रीमाधोपुर नगर पालिका के हरिनारायण सबसे ज्यादा उम्र के हैं, हरिनारायण की उम्र 77 साल है.
यह है निकाय प्रमुखों के एज ग्रुप
- 21 से 30- 5 नेता 21 से 30 वर्ष के आयु सीमा में हैं.
- 31 से 40- 28 नेता 31 से 40 साल की आयु वर्ग में हैं.
- 41 से 50- 24 नेता 41 से 50 उम्र के आयु वर्ग से हैं.
- 51 से 60- 17 नेता 51 से 7 साल के आयु वर्ग के हैं.
- 61से 70- 15 नेता 61 से 70 साल के आयु वर्ग के हैं.
- 70 से ऊपर- 70 से ऊपर आयु वर्ग के केवल एक नेता हैं.