ETV Bharat / city

हमारे प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना: CM गहलोत - Maharaja Ganga Singh University Latest News

बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विधि एवं सामाजिक विज्ञान भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जिनसे गांव-ढाणी तक के युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा मिले.

Law and social science building inaugurated, CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विधि एवं सामाजिक विज्ञान भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना है. किसी समय यहां के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे.

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल में हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी के लिए नीतिगत निर्णय किया. इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान में सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी कॉलेज, विश्वविद्यालय और प्रतिष्ठित संस्थानों का जाल बिछ गया है. इनकी स्थापना से यहां के छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उज्जवल भविष्य की राह खुली है.

प्रदेश में करीब 85 नए महाविद्यालय खोले गए...

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लगातार ऐसे निर्णय कर रही है, जिनसे गांव-ढाणी तक के युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा मिले. इसको ध्यान में रखते हुए विगत दो वर्ष में ही प्रदेश में करीब 85 नए महाविद्यालय खोले गए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सोच थी कि हमारा देश शिक्षा, विज्ञान, उद्योग, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बने. उनके प्रयासों से देश में आईआईटी, आईआईएम, इसरो, एम्स, बार्क जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना संभव हो सकी और देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा.

पढ़ें- गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता : राज्यपाल कलराज मिश्र

राजस्थान में भी हमारे पिछले कार्यकाल में आईआईटी, आईआईएम और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों की स्थापना की गई. करीब 17 वर्ष पहले हमारे प्रयासों से ही महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की स्थापना हुई. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए रिसोर्स असिस्टेंट एवं कॉलेज विद एक्सीलेंस (रेस) योजना शुरू की है. इसके तहत 33 जिलों के 33 कॉलेजों को रेस सेंटर और 8 कॉलेजों को रेस सब-सेंटर बनाया है.

7 महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना...

इन जिलों में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स असिस्टेंस का गठन कर अकादमिक एवं भौतिक संसाधन सहायता कार्य शुरू कर दिया है. 7 महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना की गई. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत 75 कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत राजकीय कॉलेजों में स्वास्थ्य चेतना के लिए राजस्थान हैल्दियर यूथ एंड मोरल एजूकेशन (राइम) प्रोग्राम शुरू किया गया है और 76 कॉलेजों में ई-क्लासरूम बनाए गए हैं.

कोविड के दौर में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए करीब 1 लाख 27 हजार 311 व्याख्यान और 1 लाख 35 हजार 389 नोट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए हैं. साथ ही राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक तैयार किया गया है, जिस पर गुणवत्ता युक्त पाठ्यसामग्री उपलब्ध है. गहलोत ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि और व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप व्यवहार करें और मूल कर्तव्यों का पालन करें. प्रारंभिक शिक्षा के समय ही बच्चों में संवैधानिक मूल्यों की पालना और आदर का भाव पैदा हो. इसके लिए राजस्थान में पाठ्य पुस्तकों के प्रारंभ में संविधान की प्रस्तावना को शामिल करने का प्रयोग किया गया है.

किसी भी व्यक्ति की तरक्की का माध्यम शिक्षाः कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की तरक्की का माध्यम शिक्षा ही है. शिक्षा व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को ग्रीन यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. उनके प्रयासों से ही लंबे समय बाद महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबंधन और फाइन आर्ट संकाय प्रारंभ होने के साथ ही शिक्षकों एवं अन्य संवर्गों के नए पद स्वीकृत हो सके. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है.

जयपुर. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विधि एवं सामाजिक विज्ञान भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना है. किसी समय यहां के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे.

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल में हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी के लिए नीतिगत निर्णय किया. इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान में सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी कॉलेज, विश्वविद्यालय और प्रतिष्ठित संस्थानों का जाल बिछ गया है. इनकी स्थापना से यहां के छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उज्जवल भविष्य की राह खुली है.

प्रदेश में करीब 85 नए महाविद्यालय खोले गए...

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लगातार ऐसे निर्णय कर रही है, जिनसे गांव-ढाणी तक के युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा मिले. इसको ध्यान में रखते हुए विगत दो वर्ष में ही प्रदेश में करीब 85 नए महाविद्यालय खोले गए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सोच थी कि हमारा देश शिक्षा, विज्ञान, उद्योग, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बने. उनके प्रयासों से देश में आईआईटी, आईआईएम, इसरो, एम्स, बार्क जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना संभव हो सकी और देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा.

पढ़ें- गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता : राज्यपाल कलराज मिश्र

राजस्थान में भी हमारे पिछले कार्यकाल में आईआईटी, आईआईएम और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों की स्थापना की गई. करीब 17 वर्ष पहले हमारे प्रयासों से ही महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की स्थापना हुई. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए रिसोर्स असिस्टेंट एवं कॉलेज विद एक्सीलेंस (रेस) योजना शुरू की है. इसके तहत 33 जिलों के 33 कॉलेजों को रेस सेंटर और 8 कॉलेजों को रेस सब-सेंटर बनाया है.

7 महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना...

इन जिलों में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स असिस्टेंस का गठन कर अकादमिक एवं भौतिक संसाधन सहायता कार्य शुरू कर दिया है. 7 महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना की गई. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत 75 कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत राजकीय कॉलेजों में स्वास्थ्य चेतना के लिए राजस्थान हैल्दियर यूथ एंड मोरल एजूकेशन (राइम) प्रोग्राम शुरू किया गया है और 76 कॉलेजों में ई-क्लासरूम बनाए गए हैं.

कोविड के दौर में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए करीब 1 लाख 27 हजार 311 व्याख्यान और 1 लाख 35 हजार 389 नोट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए हैं. साथ ही राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक तैयार किया गया है, जिस पर गुणवत्ता युक्त पाठ्यसामग्री उपलब्ध है. गहलोत ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि और व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप व्यवहार करें और मूल कर्तव्यों का पालन करें. प्रारंभिक शिक्षा के समय ही बच्चों में संवैधानिक मूल्यों की पालना और आदर का भाव पैदा हो. इसके लिए राजस्थान में पाठ्य पुस्तकों के प्रारंभ में संविधान की प्रस्तावना को शामिल करने का प्रयोग किया गया है.

किसी भी व्यक्ति की तरक्की का माध्यम शिक्षाः कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की तरक्की का माध्यम शिक्षा ही है. शिक्षा व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को ग्रीन यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. उनके प्रयासों से ही लंबे समय बाद महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबंधन और फाइन आर्ट संकाय प्रारंभ होने के साथ ही शिक्षकों एवं अन्य संवर्गों के नए पद स्वीकृत हो सके. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.