जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि इन खेलों का आयोजन ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तर पर किया जाएगा. जहां एक खिलाड़ी एक मोबाइल से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. ग्रामीण खेलों के अंदर 6 खेलों को शामिल किया गया है और इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में किसी प्रकार की आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है. यानी किसी भी उम्र का खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले सकता है.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि नवंबर माह में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा और हमारा लक्ष्य है कि आने वाले ओलंपिक में राजस्थान से बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सके. इस एप के माध्यम से तकरीबन 60 लाख खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और खेल परिषद ने उम्मीद जताई है कि तकरीबन 15 से 20 लाख खिलाड़ी इन ग्रामीण खेलों में भाग लेंगे. ग्रामीण खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
पदक विजेताओं का होगा भव्य स्वागत...
वहीं, टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और खेल परिषद की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा इन खिलाड़ियों के कोच कभी विशेष सम्मान खेल परिषद की ओर से किया जाएगा.