जयपुर. राजधानी के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन कैंपस में करियर परामर्श और कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिवार कल्याण रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कैरियर परामर्श और कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह ने परिवार कल्याण रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शिरकत करने वाली सभी महिलाओं का स्वागत किया. कार्यक्रम में अपना करियर चुनने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपनाई जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण समाज में महिलाओं की स्थिति और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया गया.
पढ़ें- कोरोना से सतर्कताः गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में नहीं होगा पूजन महोत्सव
कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता ने अभिभावकों को करियर परामर्श संबंधित जानकारी दी. चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय चौधरी ने कोविड-19 महामारी के लक्षणों, बचाव के उपाय और अन्य सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी. सामाजिक दूरी बनाए रखना, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना, घर से अनावश्यक बाहर नहीं घूमना, मास्क का उपयोग करना और साबुन से बार-बार हाथ धोने के फायदे के बारे में भी बताया गया.
पढ़ें- कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत MGNREGA श्रमिकों को किया गया जागरूक
इस अवसर पर सीआरपीएफ में अपना करियर चुनने और भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने देश की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने अपने बच्चों को सीआरपीएफ में करियर चुनने की इच्छा भी जाहिर की और कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि देश की सेवा करने का मौका मिले. कैरियर परामर्श और कोविड-19 कार्यक्रम में कावा अध्यक्ष सपना महला, कमांडेंट सुरेश सिंह, समेत बटालियन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे. कार्यक्रम में आसपास के स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया.