जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में आज राजस्थान में बड़ी संख्या में बच्चों ने एक साथ देशभक्ति के तराने गाकर रिकॉर्ड स्थापित किया. इसकी शुरुआत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Students sang Patriotic song in SMS stadium) से हुई, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे इन्होंने बच्चों की मनभावन प्रस्तुति के बाद उनको संबोधित भी किया. प्रदेश के नौनिहालों की इस भावपूर्ण प्रस्तुति के बाद सीएम को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
जिस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार था वो आखिरकार बच्चों ने पूरा कर दिया. प्रदेश के करीब 1 करोड़ विद्यार्थियों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन (One crore students will sing patriotic songs) किया. इसे लेकर 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दिन एक ही समय एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया गया.
पढ़ें. SMS स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह, देखिए Video
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के उन स्थानों पर किया गया जिन स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. बच्चों ने वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, झंडा गीत, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, हम होंगे कामयाब जैसे देशभावना से ओत प्रोत गीत गाए. अंत में जन गण मन के साथ इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम का समापन हुआ.