जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं शनिवार को राजधानी में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दरअसल यह व्यक्ति जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती था. जहां शनिवार को मरीज ने दम तोड़ दिया. वही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 751 हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और प्रदेश में शनिवार को 139 में कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसमें अकेले जयपुर से 80 मरीज शामिल है.
पढ़ें- खबर का असर: RU के स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन
वहीं अब जयपुर में चारदीवारी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी मरीज सामने आने लगे हैं. शहर के पॉश इलाके सी स्कीम से भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा अलवर से 1, बांसवाड़ा से 13, बीकानेर से 6, दौसा से 1, जैसलमेर से 1, करौली से 1, टोंक से 20, कोटा से 14 और झालावाड़ से 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं जयपुर में एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रदेश में कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा 9 हो चुका है. हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर यह भी है कि रामगंज क्षेत्र 16 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 52, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 43, चूरू से 12, दौसा से 8, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 316, जैसलमेर से 29, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 51, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 47, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 1, कोटा से 33, झालावाड़ से 14, हनुमानगढ़ 2, बाड़मेर से 1 मामला देखने को मिला है.
पढ़ेंः कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 50 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 24 हजार 8 सौ 57 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22 हजार 5 सौ 93 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1 हजार 5 सौ 64 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वही 116 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 58 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.