जयपुर. राजधानी में लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नालों में पानी की आवक लगातार जारी है. जिससे पानी का बहाव काफी तेज हो गया. इसी बहाव में नहाने उतरे दो बच्चों के पानी में डूबने से एक की मौत हो गई. दोनों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
दरअसल, रविवार दोपहर दो बच्चे सांगानेर थाना इलाके के शिकारपुरा रोड स्थित गुलर के बंधे में नहाने उतरे. इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते दोनों बह गए और 1 किलोमीटर दूर जाकर गहरे पानी में डूब गए. हादसे की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित
सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. जिसे तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का शव बरामद किया गया.
मृतकों के नाम समीर और शाहिद बताए जा रहे हैं. जिनकी उम्र क्रमश 12 और 14 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गुलर के बंधे के पास काफी देर से घूम रहे थे और फिर नहाने के लिए नीचे उतर गए. जहां पानी के तेज बहाव में बह जाने के चलते यह हादसा घटित हुआ.