कालवाड़ (जयपुर). जिले में कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध मादक पदार्थ बेचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने 410 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है.
जयपुर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध मादक पदार्थों के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए जा रहे अभियान में रविवार को कालवाड़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में एक टीम गठित की गई.
पढ़ें- नगर निगम चुनावः भाजपा ने की जयपुर शहर के 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति
वहीं, गठित टीम में उप निरीक्षक तेजपाल सैनी, कांस्टेबल सुनील सैनी, मुकेश कुमार की ओर से टीम ने आरोपी पर निगरानी रखना शुरू किया. सूचना के तहत कालवाड़ बस स्टैंड के पास औषधि के नाम पर आरोपी मादक पदार्थ बेचता पाया गया. कालवाड़ थाना पुलिस की टीम आरोपी को पकड़कर थाने ले आई. जिसके तहत कालवाड़ थाना अधिकारी ने कड़ी पूछताछ की तो मुलजिम रामनारायण जाट उम्र 55 साल निवासी लालपुरा पचार होना बताया. वहीं, पुलिस ने आरोपी से 410 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.