जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं. चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है.
हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ पप्पू ने जेल से बाहर निकलते ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया. डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के मुताबिक अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नकबजनी और चोरी के मामलों का निस्तारण करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. पीड़ित संजय कुमार ने 13 दिसंबर 2014 को मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी इरफान उर्फ पप्पू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी चोरी की गई मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग करके बेचने की फिराक में घूम रहा था. जिसको पुलिस ने दबोच लिया. चोरी की गई मोटरसाइकिल के इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिलान होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी इरफान के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें : हज कमेटी यात्रियों के भर रही ऑनलाइन आवेदन...पाबंदियों के बारे में दी जा रही जानकारी
2 किलो 500 ग्राम भांग समेत एक आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम भांग समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामले में आरोपी बाबूलाल सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध रूप से भांग की बिक्री करने के लिए घूम रहा था, इस दौरान पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
4 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने 4 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है डीसीपी साउथ मनोज चौधरी के निर्देशन में पुलिस की स्पेशल टीम ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने वांछित अपराधियों पर निगरानी रखते हुए स्थाई वारंटी पियूष पारीक को गिरफ्तार किया है. आरोपी 4 साल से वांछित था.