ETV Bharat / city

विश्व पर्यटन दिवसः लोक कलाकारों ने बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की छटां, पर्यटकों का प्रवेश रहा निशुल्क - rajasthan tourist place

विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. साथ ही कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

विश्व पर्यटन दिवस, World Tourism Day
विश्व पर्यटन दिवस
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर. सोमवार 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटक स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.

पढ़ेंः World Tourism Day 2021 : बयाना के दुर्ग में द्वापरयुगीन शिवलिंग, बाणासुर की साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने दिया था वरदान

आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर समेत गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का स्वागत किया गया. आमेर महल के द्वार पर सजे हुए हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजस्थान के सभी स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क

आमेर महल समेत कई पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. इस मौके पर कच्छी घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, नगाड़ा वादक, संगीत समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए. लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटको का मन मोह लिया. सैलानियों ने शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद किया.

आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने महल की सुंदरता और संस्कृति की जमकर तारीफ की. दूसरे प्रदेशों से आए पर्यटको ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से किए गए स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की काफी सराहना की.

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल के गाइड नई ड्रेस में नजर आए. टूरिस्ट गाइडो ने आने वाले पर्यटकों को निशुल्क महल भ्रमण करवाया. विश्व पर्यटन दिवस पर आमेर महल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों की रौनक होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी खुशी दिखने लगी है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : गैटोर की आकर्षक छ​तरियां हैं राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किय. आमेर में आयोजित हुई हेरिटेज वॉक में टूरिस्ट गाइड और अन्य लोगों ने भाग लिया. आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की.

विश्व पर्यटन दिवस, World Tourism Day
लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी

पर्यटन दिवस के अवसर पर 3 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पर्यटन दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग स्मारकों पर भ्रमण का आनंद ले, इसलिए राज्य सरकार ने पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय काफी बुरे हालात से गुजरा है. सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को काफी सहूलियत दी है. विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर भी राजस्थान के पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जा रहा है.

काफी लंबे समय तक लॉकडाउन और कोरोना की वजह से घरों में रहे लोग अब पर्यटन स्थलों की तरफ निकल रहे हैं. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा आमेर महल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. पर्यटकों को कोरोना के प्रति जागृत करते हुए मास्क भी वितरित किए गए.

पढ़ेंः भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां

पर्यटकों ने शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही योगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आमेर महल में आयोजित सभी कार्यक्रम का पर्यटको ने लुफ्त उठाया और काफी सराहना की.

विश्व पर्यटन दिवस, World Tourism Day
टूरिस्ट गाइड भी दिखे गुलाबी परिधान में

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल के अधिकृत गाइडों ने यूनिफार्म का चयन किया है. गाइडों ने अपने गले में बेच भी धारण किए. अब भविष्य में टूरिस्ट गाइडो का ड्रेस कोड देखने को मिलेगा. टूरिस्ट गाइडो ने मानव श्रृंखला बनाकर वर्ल्ड टूरिज्म डे की शुभकामनाएं दी है.

जयपुर. सोमवार 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटक स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.

पढ़ेंः World Tourism Day 2021 : बयाना के दुर्ग में द्वापरयुगीन शिवलिंग, बाणासुर की साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने दिया था वरदान

आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर समेत गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का स्वागत किया गया. आमेर महल के द्वार पर सजे हुए हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजस्थान के सभी स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क

आमेर महल समेत कई पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. इस मौके पर कच्छी घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, नगाड़ा वादक, संगीत समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए. लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटको का मन मोह लिया. सैलानियों ने शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद किया.

आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने महल की सुंदरता और संस्कृति की जमकर तारीफ की. दूसरे प्रदेशों से आए पर्यटको ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से किए गए स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की काफी सराहना की.

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल के गाइड नई ड्रेस में नजर आए. टूरिस्ट गाइडो ने आने वाले पर्यटकों को निशुल्क महल भ्रमण करवाया. विश्व पर्यटन दिवस पर आमेर महल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों की रौनक होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी खुशी दिखने लगी है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : गैटोर की आकर्षक छ​तरियां हैं राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किय. आमेर में आयोजित हुई हेरिटेज वॉक में टूरिस्ट गाइड और अन्य लोगों ने भाग लिया. आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की.

विश्व पर्यटन दिवस, World Tourism Day
लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी

पर्यटन दिवस के अवसर पर 3 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पर्यटन दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग स्मारकों पर भ्रमण का आनंद ले, इसलिए राज्य सरकार ने पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय काफी बुरे हालात से गुजरा है. सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को काफी सहूलियत दी है. विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर भी राजस्थान के पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जा रहा है.

काफी लंबे समय तक लॉकडाउन और कोरोना की वजह से घरों में रहे लोग अब पर्यटन स्थलों की तरफ निकल रहे हैं. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा आमेर महल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. पर्यटकों को कोरोना के प्रति जागृत करते हुए मास्क भी वितरित किए गए.

पढ़ेंः भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां

पर्यटकों ने शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही योगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आमेर महल में आयोजित सभी कार्यक्रम का पर्यटको ने लुफ्त उठाया और काफी सराहना की.

विश्व पर्यटन दिवस, World Tourism Day
टूरिस्ट गाइड भी दिखे गुलाबी परिधान में

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल के अधिकृत गाइडों ने यूनिफार्म का चयन किया है. गाइडों ने अपने गले में बेच भी धारण किए. अब भविष्य में टूरिस्ट गाइडो का ड्रेस कोड देखने को मिलेगा. टूरिस्ट गाइडो ने मानव श्रृंखला बनाकर वर्ल्ड टूरिज्म डे की शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.