जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई ने यूजीसी के निर्णय के विरुद्ध और बिना परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी की गाइडलाइन के आदेशों की होली जलाई.
वहीं, विद्यार्थियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट कर देना चाहिए. परीक्षाएं होंगी तो कोरोना महामारी का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है और विद्यार्थी इसके चपेट में भी आ सकते हैं. बता दें कि यूजीसी ने गाइडलाइन जारी की थी कि जो छात्र फाइनल में हैं उनकी परीक्षा लेकर ही उन्हें प्रमोट किया जाए. परीक्षा लेना अनिवार्य है, उसके बाद ही उन्हें प्रमोट किया जाएगा.
पढ़ें: हज यात्रियों के पासपोर्ट डाक से भेजे जाएंगे उनके घर
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को पीछे धकेलने का काम कर रही है. तेलंगाना में परीक्षा देते हुए 40 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी जवाबदेही किसकी होगी. इसीलिए केंद्र और यूजीसी का विरोध एनएसयूआई की ओर से पूरे देश में किया जा रहा है.
पूनिया ने साफ कहा है कि यदि यूजीसी नहीं मानती है तो एनएसयूआई की यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. इस संबंध में राज्यपाल से भी मुलाकात कर अपना पक्ष रखा जाएगा. इस संबंध में एनएसयूआई की कमेटी राज्यपाल से मिलने का समय लेने का प्रयास कर रही है. प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं हो, इसलिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया जा रहा है.