जयपुर. राजधानी में अब ट्रांसजेंडर्स को पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल पर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रेटर नगर निगम प्रशासन ने सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय में ट्रांसजेंडर के लिए भी साइनेज लगाने का निर्णय लिया है. इन साइनेज का सोमवार को पोस्टर विमोचन भी हुआ.
पढ़ें- सेना भर्ती रैली 2021 का 15वां दिन, सोल्जर जीडी के लिए 2863 युवाओं ने लगाई दौड़
भारत सरकार ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के जरिए पूरे देश में साफ सफाई की अलख जगाने और शौचालय के महत्व को समझाने का काम किया, लेकिन अभी भी ट्रांसजेंडर्स के सामने पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल की बड़ी समस्या रहती थी. इस समस्या का ग्रेटर नगर निगम जयपुर ने हल निकालते हुए पब्लिक टॉयलेट में ट्रांसजेंडर्स के लिए साइनेज लगाने का फैसला लिया है.
इस क्रम में सोमवार को पहल करते हुए ट्रांस स्त्री और ट्रांस पुरुष टॉयलेट साइनेज पोस्टर का महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने विमोचन किया. महापौर ने बताया कि किन्नर बोर्ड के सदस्यों ने ये पहल की है. ये लोग भी समाज का हिस्सा हैं और उन्हें भी शौचालय आदि की आवश्यकता होती है. ऐसे में पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने में असुविधा ना हो, इसके लिए शहर के पब्लिक टॉयलेट्स पर पुरुष के साथ ट्रांस पुरुष और स्त्री के साथ ट्रांस स्त्री लिखवाया जाएगe. इस प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में भी लाया जाएगा.
वहीं, राजस्थान किन्नर बोर्ड की सदस्य पुष्पा ने बताया कि पहले पब्लिक टॉयलेट्स में जाने पर एक झिझक महसूस होती थी. ऐसे में अलग से पब्लिक टॉयलेट की मांग नहीं करते हुए संचालित टॉयलेट्स में साइनेज लगाने की मांग की गई थी. इससे आम व्यक्तियों की ट्रांसजेंडर्स के प्रति सोच भी बदलेगी, तभी ट्रांसजेंडर मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे.