जयपुर. पदभार संभालने के बाद से ही नवनियुक्त संभागीय आयुक्त समित शर्मा लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं और कर्मचारी बेहतर तरीके से जनता के लिए काम करे, इसके लिए आदेश दे रहे हैं. संभागीय आयुक्त की ओर से एक और आदेश निकाला गया है. इस आदेश के तहत सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी अब परिचय पत्र पहन कर काम करेंगे. संभागीय आयुक्त ने बताया कि लोक सेवा में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों और विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी समय में कार्यस्थल एवं फील्ड में परिचय पत्र पहनने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
यह कर्मचारी के कार्य स्थल पर समय की पाबंदी, उपस्थिति और पूरे समय कार्यालय में सेवा के लिए उपलब्धता में सहायक होगा. फील्ड में परिचय पत्र को पहनने से उनकी अलग से पहचान होगी और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचने में मदद मिलेगी. इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी. साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों को संबंधित कार्मिक की सरलता से पहचान करने से राजकार्य करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस विभाग में लोक सेवक के परिचय पत्र तैयार नहीं है, वहां तैयार कराए जाए, जिसे वे राजकीय ड्यूटी के समय आवश्यक रूप से गले में पहने.
यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी ने फिर थामा भाजपा का दामन, कहा- 2 साल मन से भाजपा के साथ था और अब फिर पार्टी में हूं
संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और संभाग क्षेत्रीय स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अधिकारियों और कार्मिकों को राजकीय ड्यूटी के समय परिचय पत्र पहनने के लिए आदेश निकाले हैं. राज्य सरकार के अनेक विभागों चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आदि ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी समय में अपने कार्यालय या फील्ड में परिचय पत्र पहनने के निर्देश दिए हुए हैं. पुलिस विभाग में ड्यूटी समय में यूनिफार्म के साथ नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है. राजस्थान सरकार की ओर से अखिल भारतीय सेवा व राज्य सेवा के अधिकारियों को आईडी कार्ड जारी किए गए हैं. शासन सचिवालय सहित अनेक कार्योंलयों में परिचय पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाता है.