ETV Bharat / city

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण में उत्तर पश्चिम रेलवे ने लहराया परचम, 10 पुरस्कार किए अपने नाम

राजस्थान सरकार की ओर से ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार दिए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा-निर्देशों पर रेलवे के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण को सरल बनाने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:06 PM IST

North Western Railway,  Rajasthan Energy Conservation Award
उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में मिले 10 पुरस्कार

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार दिए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि आनंद प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा-निर्देशों पर रेलवे के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण को सरल बनाने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें परंपरागत संसाधनों के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग भी किया जा रहा है.

रेलवे के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप राजस्थान सरकार के द्वारा ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की है. लेफ्टिनेंट के अनुसार राजस्थान सरकार ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में उत्तर पश्चिम रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय हॉस्पिटल बिल्डिंग को प्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त सरकारी बिल्डिंग श्रेणी में उत्तर पश्चिम रेलवे वर्कशॉप, वर्कशॉप क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर रेलवे स्टेशन, बीकानेर, जोधपुर, आबू रोड स्टेशन रेलवे द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए.

पढ़ें- हरियाणा बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, हाईवे जाम कर दिल्ली घेरने का ऐलान... पुलिस अलर्ट

पुरस्कारों की संख्या पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक भी रही है. इस समय में उत्तर पश्चिम रेलवे संरक्षण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं. इससे ऊर्जा की बचत तो हो ही रही है साथ ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा रहा है. लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि रेलवे पर अभी तक कुल 6973 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे 76 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत भी की जा रही है.

9 महीने बाद खुला जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री का गेट

कोविड-19 संक्रमण के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा जयपुर जंक्शन के सेकंड एंट्री और गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री को बंद कर दिया गया था. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया था और इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानियों को समझा.

पढ़ें- प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जयपुर...स्वागत में नेता और कार्यकर्ता भूले कोरोना की एडवाइजरी

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और जयपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल ने जयपुर गांधीनगर और दुर्गापुरा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत भी दी है. इसके तहत पिछले 9 महीनों से बंद स्टेशन की सेकंड एंट्री गेट को यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब यात्री जयपुर रेलवे स्टेशन से हसनपुरा गांधीनगर रेलवे स्टेशन से टोंक रोड दुर्गापुरा स्टेशन से शांति नगर स्थित सेकंड एंट्री गेट से भी आवागमन कर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार दिए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि आनंद प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा-निर्देशों पर रेलवे के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण को सरल बनाने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें परंपरागत संसाधनों के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग भी किया जा रहा है.

रेलवे के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप राजस्थान सरकार के द्वारा ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की है. लेफ्टिनेंट के अनुसार राजस्थान सरकार ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में उत्तर पश्चिम रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय हॉस्पिटल बिल्डिंग को प्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त सरकारी बिल्डिंग श्रेणी में उत्तर पश्चिम रेलवे वर्कशॉप, वर्कशॉप क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर रेलवे स्टेशन, बीकानेर, जोधपुर, आबू रोड स्टेशन रेलवे द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए.

पढ़ें- हरियाणा बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, हाईवे जाम कर दिल्ली घेरने का ऐलान... पुलिस अलर्ट

पुरस्कारों की संख्या पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक भी रही है. इस समय में उत्तर पश्चिम रेलवे संरक्षण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं. इससे ऊर्जा की बचत तो हो ही रही है साथ ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा रहा है. लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि रेलवे पर अभी तक कुल 6973 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे 76 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत भी की जा रही है.

9 महीने बाद खुला जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री का गेट

कोविड-19 संक्रमण के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा जयपुर जंक्शन के सेकंड एंट्री और गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री को बंद कर दिया गया था. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया था और इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानियों को समझा.

पढ़ें- प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जयपुर...स्वागत में नेता और कार्यकर्ता भूले कोरोना की एडवाइजरी

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और जयपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल ने जयपुर गांधीनगर और दुर्गापुरा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत भी दी है. इसके तहत पिछले 9 महीनों से बंद स्टेशन की सेकंड एंट्री गेट को यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब यात्री जयपुर रेलवे स्टेशन से हसनपुरा गांधीनगर रेलवे स्टेशन से टोंक रोड दुर्गापुरा स्टेशन से शांति नगर स्थित सेकंड एंट्री गेट से भी आवागमन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.