ETV Bharat / city

कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 10:03 PM IST

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार आमजन में फैलता जा रहा है.कोरोना वायरस के कहर के चलते परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देश पर 31 मार्च तक सभी आरटीओ आरटीओ कार्यालय मे लाइसेंस भी नहीं बनाए जाएंगे.

No licence to be made,jaipur news, 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, कोरोना न्यूज, नहीं बनेंगें लाइसेंस, जयपुर न्यूज
31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस

जयपुर. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से आमजन में भी डर का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रदेश के आरटीओ डीटीओ कार्यालय में भी अब कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है.

31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस

बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज राजस्थान में सामने आए, उसके बाद अब राजस्थान परिवहन विभाग ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रदेश के सभी आरटीओ डीटीओ कार्यालय में 31 मार्च तक के लिए लाइसेंस बनाना बन्द कर दिया गया है. इसे लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

अब 31 मार्च तक पूरे राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे. कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर भीड़ इकट्ठा नहीं करेगा. खाचरियावास ने कहा है कि जिन लोगों की 30 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की तारीख मिली हुई है, उन्हें मोबाइल मैसेज पर आगे की तारीख दे दी जाएगी. साथ ही खचारियावास ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी भीड़ में इकट्ठा ना हो. इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव करना और दूसरों को बचाना ही हमारी प्राथमिकता है. वहीं सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

खाचरियावास ने भारत सरकार से अपील की है कि विदेशों से आने वाले लोगों को दिल्ली में अस्पतालों में रोककर उन्हें 15 दिन तक आइसोलेशन में रखें, जिससे वह ठीक हो कर बाहर जाए. खचारियावास ने कहा कि अब तक राजस्थान में कोरोना वायरस के जितने भी केस मिले हैं, वह सभी विदेशों से आने वाले लोगों के मिले हैं. उनके संपर्क में आने से और लोगों को भी कोरोना वायरस हो रहा है.

साथ ही खाचरियावास ने भारत सरकार से हवाई अड्डों पर सख्ती से निगरानी करने की मांग की है. वहीं खाचरियावास ने इसके साथ ही केंद्र सरकार को इस पर सख्त से सख्त कदम उठाने की बात भी कही है, जिससे देश को बचाया जा सके.

जयपुर. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से आमजन में भी डर का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रदेश के आरटीओ डीटीओ कार्यालय में भी अब कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है.

31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस

बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज राजस्थान में सामने आए, उसके बाद अब राजस्थान परिवहन विभाग ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रदेश के सभी आरटीओ डीटीओ कार्यालय में 31 मार्च तक के लिए लाइसेंस बनाना बन्द कर दिया गया है. इसे लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

अब 31 मार्च तक पूरे राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे. कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर भीड़ इकट्ठा नहीं करेगा. खाचरियावास ने कहा है कि जिन लोगों की 30 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की तारीख मिली हुई है, उन्हें मोबाइल मैसेज पर आगे की तारीख दे दी जाएगी. साथ ही खचारियावास ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी भीड़ में इकट्ठा ना हो. इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव करना और दूसरों को बचाना ही हमारी प्राथमिकता है. वहीं सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

खाचरियावास ने भारत सरकार से अपील की है कि विदेशों से आने वाले लोगों को दिल्ली में अस्पतालों में रोककर उन्हें 15 दिन तक आइसोलेशन में रखें, जिससे वह ठीक हो कर बाहर जाए. खचारियावास ने कहा कि अब तक राजस्थान में कोरोना वायरस के जितने भी केस मिले हैं, वह सभी विदेशों से आने वाले लोगों के मिले हैं. उनके संपर्क में आने से और लोगों को भी कोरोना वायरस हो रहा है.

साथ ही खाचरियावास ने भारत सरकार से हवाई अड्डों पर सख्ती से निगरानी करने की मांग की है. वहीं खाचरियावास ने इसके साथ ही केंद्र सरकार को इस पर सख्त से सख्त कदम उठाने की बात भी कही है, जिससे देश को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.