जयपुर. राजधानी में 14 जून की मध्य रात्रि से ट्रैफिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करते हुए शहर में भारी वाहनों की 24 घंटे नो एंट्री रहेगी. जयपुर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव और साथ ही भारी वाहनों के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
वहीं, राजधानी के औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों को घुसने की अनुमति होगी और इसके लिए वाहन चालक को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए किसी भी पास की कोई आवश्यकता नहीं होगी. राजधानी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में यह बदलाव एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश की ओर से एक आदेश जारी कर किया गया है. जिसके तहत अब शहर में 24 घंटे भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें- जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज
14 जून की मध्यरात्रि से यह नई व्यवस्था लागू होगी और इस नई व्यवस्था के तहत टोंक रोड पर B2 बायपास, अजमेर रोड पर 200 फीट, सीकर रोड पर रोड नंबर 12, दिल्ली व आगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से शहर की तरफ भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान नो एंट्री में घुसने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस नई व्यवस्था के तहत सेना, पुलिस, राजकीय, राजकीय उपक्रमों के वाहन, अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए वाहन एवं यातायात पुलिस से अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट दी जाएगी. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव और भारी वाहनों के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में 24 घंटे भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.